PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज Bihar के मोतिहारी जिले के दौरे पर हैं। यहां वे 7200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। उनके आगमन से पहले ही मुख्यमंत्री Nitish Kumar का बयान चर्चा में है।
CM Nitish Kumar का स्वागत संदेश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने PM Modi की यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में विकसित भारत के लिए विकसित बिहार की परिकल्पना के तहत आज मोतिहारी में 7200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा।”
नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि Amrit Bharat Express की 4 नई ट्रेनों की सौगात भी बिहार को मिलने जा रही है। इन परियोजनाओं में रेल, सड़क, मत्स्य पालन, ग्रामीण विकास और सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी कई योजनाएं शामिल हैं।
राज्य को मिलेगी विकास की रफ्तार
नीतीश कुमार ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री द्वारा बिहार को एक बड़ी सौगात दी जा रही है। ये परियोजनाएं राज्य के विकास को नई दिशा और रफ्तार देंगी। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बिहार के हित में इस ऐतिहासिक पहल के लिए हृदय से आभार प्रकट करता हूं।”
सुप्रीम कोर्ट से लालू यादव को करारा झटका! Land for Job घोटाले में अब नहीं रुकेगा ट्रायल?
बयान से बढ़ी सियासी हलचल
प्रधानमंत्री के दौरे से पहले मुख्यमंत्री का यह संदेश सियासी हलकों में भी चर्चा का विषय बन गया है। सत्ताधारी दल और विपक्ष दोनों इसे अपने-अपने तरीके से देखने लगे हैं।
मुख्यमंत्री का जोर
नीतीश कुमार ने आखिर में दोहराया कि, “बिहार को नित नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना ही हमारा उद्देश्य है। इस दिशा में हम लगातार काम कर रहे हैं।”
PM Modi Bihar Visit: क्या है ‘मोदी मिशन बिहार’? हजारों करोड़ की सौगात के साथ बड़ी चुनावी तैयारी!