बिहार में अपराध का ग्राफ जिस तेजी से बढ़ रहा है, उसी रफ्तार से सियासत भी गरमाई हुई है। अब इस पर नेता प्रतिपक्ष Tejashwi Yadav ने बड़ा हमला बोला है। दरअसल, बिहार पुलिस के ADG मुख्यालय Kundan Krishnan ने बिहार में हत्याओं के बढ़ने का कारण किसानों और मौसम को बताया था। इस पर तेजस्वी ने तीखा तंज कसा और कहा कि अगर पुलिस को पहले से पता था तो जनता को अलर्ट कर देते, लोग जान बचाकर बिहार से भाग जाते।
तेजस्वी ने कहा कि बिहार में पुलिस का हाल देखिए, अब हत्या जैसे संगीन अपराधों के लिए मौसम और किसानों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर अपराध की भविष्यवाणी पहले से हो रही थी तो बेहतर होता पुलिस छुट्टी पर चली जाती या लोगों को सचेत कर देती ताकि लोग अपनी जान बचा लेते।
मई-जून में किसान बनते हैं कातिल? ADG Kundan Krishnan के बयान ने मचाया बवाल
ADG Kundan Krishnan ने गुरुवार को बयान दिया था कि अप्रैल, मई और जून में हत्या के केस बढ़ जाते हैं क्योंकि किसानों के पास इन महीनों में काम कम होता है। बारिश के आते ही किसान खेतों में व्यस्त हो जाते हैं, जिससे घटनाएं भी कम हो जाती हैं। ADG का यह बयान जैसे ही सामने आया, सियासी हलकों में भूचाल आ गया।
तेजस्वी यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर मॉनसून में हत्याएं होती हैं तो फिर तो मौसम विभाग से ही क्राइम रिपोर्ट बनवानी चाहिए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार उनकी योजनाओं की नकल कर रही है और चुनाव आयोग पर भी BJP और Amit Shah के दबाव में काम करने का आरोप जड़ दिया। तेजस्वी बोले कि आयोग पहले से तय स्क्रिप्ट पर ही काम कर रहा है।