सहारनपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां Samajwadi Party की कैराना सांसद Iqra Hasan और ADM Santosh Bahadur के बीच तीखी झड़प हो गई। सांसद ने आरोप लगाया कि ADM ने न सिर्फ उनका अपमान किया बल्कि छुटमलपुर नगर पंचायत चेयरपर्सन Shama Parveen को भी अपशब्द कहे। विवाद इतना बढ़ गया कि सांसद को दफ्तर से बाहर तक जाने को कह दिया गया।
कमिश्नर अटल कुमार राय ने मामले को गंभीर मानते हुए DM Manish Bansal को जांच सौंपी है। डीएम ने भी इस पर तत्काल जांच शुरू कर दी है और अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसी भी जनप्रतिनिधि से हमेशा शालीनता से पेश आया जाए।
शिकायत लेकर गईं थीं सांसद Iqra Hasan, ADM ने कक्ष से निकल जाने को कहा
यह पूरा मामला 1 जुलाई का है। Iqra Hasan छुटमलपुर नगर पंचायत की चेयरपर्सन Shama Parveen के साथ सहारनपुर में प्रशासनिक समस्याओं को लेकर ADM (प्रशासन) से मिलने पहुंची थीं। वहां पता चला कि ADM लंच पर हैं। कुछ देर बाद जब ADM लौटे तो सांसद और चेयरपर्सन उनसे मिलने पहुंचे।
सांसद का आरोप है कि मुलाकात के दौरान ADM ने बेहद अपमानजनक व्यवहार किया। यहां तक कि सांसद और चेयरपर्सन को उनके कक्ष से बाहर जाने तक को कह दिया। इससे आहत होकर इकरा हसन ने प्रमुख सचिव, कमिश्नर सहारनपुर सहित कई अधिकारियों को पत्र लिख कर शिकायत की।
कमिश्नर ने लिया संज्ञान, DM को रिपोर्ट देने का आदेश
Commissioner Atal Kumar Rai ने बताया कि सांसद इकरा हसन द्वारा ADM पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया गया है। इसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने सहारनपुर के डीएम को जांच का निर्देश दिया है। डीएम मनीष बंसल ने जांच शुरू कर दी है और रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।