पटना में बन रहा है बिहार का पहला ‘Suspension Bridge’, CM Nitish Kumar ने लिया जायजा, जानें Elevated Road प्रोजेक्ट की पूरी अपडेट

मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने Punpun Suspension Bridge और Mithapur-Mahuli Four-Lane Elevated Road के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों को दिए निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश।

Fevicon Bbn24
Cm Nitish Inspects Punpun Suspension Bridge Mithapur Mahuli Road Patna
(Image Source: Social Media Sites)

पटना में इन दिनों एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। Chief Minister Nitish Kumar ने सोमवार को Mithapur-Mahuli Four-Lane Elevated Road और Punpun Suspension Bridge के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी निर्माण कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे किए जाएं, जिससे Patna के ट्रैफिक और कनेक्टिविटी की समस्याएं जल्द खत्म हों।

मीठापुर-महुली फोरलेन एलिवेटेड रोड का होगा बायपास से कनेक्शन

Nitish Kumar ने सबसे पहले मीठापुर फ्लाईओवर गोलंबर के पास रुककर Mithapur-Mahuli Elevated Road प्रोजेक्ट की प्रगति का जायजा लिया। अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह एलिवेटेड रोड सिपारा पुल के ऊपर से होते हुए मीठापुर तक पहुंचेगा, जहां दोनों ओर सर्विस रोड भी बनाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इस परियोजना को जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि Patna Bypass पर लगने वाले जाम से राहत मिले और लोगों का आवागमन सरल हो सके।

Punpun Suspension Bridge: अब पिंडदान के लिए आसान सफर

इसके बाद CM Nitish Kumar ने Punpun Suspension Bridge के निर्माण स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने Punpun Ghat पर जाकर सौंदर्यीकरण कार्यों की भी समीक्षा की। स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि इस परियोजना ने इलाके की तस्वीर ही बदल दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि Punpun Ghat तक अब लोगों को आसानी से पहुंचने की सुविधा मिलेगी, खासकर पिंडदान जैसे धार्मिक अनुष्ठानों में। उन्होंने कहा, “हमारा इस क्षेत्र से पुराना लगाव है, और यहां के लोगों की सुविधाओं का हमेशा ध्यान रखा गया है।”

बिहटा-सरमेरा रोड को मिलेगा Gaya-Dobhi मार्ग से लिंक

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने Bihta-Sarmera Road और Patna-Gaya-Dobhi Road के अंडरपास क्रॉसिंग पॉइंट पर बन रहे सर्विस रोड का भी निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि इस सड़क से अब दोनों मुख्य मार्गों का आपसी लिंक स्थापित होगा, जिससे इलाके की कनेक्टिविटी और भी मजबूत होगी।

मुख्यमंत्री ने अंत में पटना-गया पुराने मार्ग की स्थिति का भी जायजा लिया और सुधार कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

Share This Article