मुंबई: भारत के सबसे बड़े क्रिकेट संगठन BCCI के वानखेड़े स्टेडियम स्थित मुख्यालय में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सिक्योरिटी मैनेजर फारूक असलम खान पर 261 आईपीएल जर्सियों की चोरी का आरोप लगा है। इन जर्सियों की अनुमानित कीमत 6.52 लाख रुपये है।
BCCI को यह चोरी इंटरनल ऑडिट के दौरान तब पता चली जब जर्सी स्टॉक में विसंगतियां मिलीं। 13 जून को CCTV फुटेज में आरोपी को एक बड़ा बॉक्स ले जाते देखा गया, जिससे संदेह पुख्ता हुआ।
कैसे हुआ खुलासा, क्या है पूरी कहानी?
वानखेड़े स्टेडियम के स्टोररूम से चोरी गई ये जर्सियां IPL 2025 सीजन की थीं। पुलिस के अनुसार, आरोपी फारूक असलम खान ने इन्हें हरियाणा के एक ऑनलाइन डीलर को बेच दिया था। खान ने डीलर को बताया कि बीसीसीआई ऑफिस में ‘स्टॉक क्लीयरेंस सेल’ चल रही है और जर्सी इसी तहत बेची जा रही हैं।
India vs Pakistan 2025: क्या यह आखिरी मुकाबला साबित होगा? एशिया कप में होगी सीधी टक्कर!
ऑनलाइन जुए की लत बनी चोरी की वजह
पूछताछ में खान ने बताया कि वह ऑनलाइन जुए का आदी है और चोरी की कमाई उसी में खर्च कर चुका है। पुलिस बैंक ट्रांजैक्शन की पुष्टि कर रही है।
अब तक 261 में से सिर्फ 50 जर्सियां ही बरामद हुई हैं। पुलिस का कहना है कि डीलर को फिलहाल आरोपी नहीं माना गया है क्योंकि उसे चोरी की जानकारी नहीं थी, लेकिन पूछताछ जारी है।
BCCI की चुप्पी और जांच की अगली दिशा
BCCI की तरफ से इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पुलिस ने आरोपी को चोरी और विश्वासघात की धाराओं में गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा किया है।
माना जा रहा है कि जर्सी खिलाड़ियों की नहीं बल्कि पब्लिक सेल मर्चेंटाइज हो सकती हैं।
तेजस्वी का वार: सिर्फ नक़ल करोगे या कभी अपनी अक्ल भी लगाओगे, सरकार?
यह घटना न केवल क्रिकेटप्रेमियों को हैरान कर रही है, बल्कि बीसीसीआई की आंतरिक सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर रही है। अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि क्या बाकी चोरी का माल बरामद होगा और क्या बीसीसीआई इस मामले पर कोई कड़ी कार्रवाई करेगा?