ललन सिंह का पीएम मोदी के ‘जेल-बेल’ बयान पर पलटवार, लालू परिवार पर बड़ा हमला

गया में पीएम मोदी के बयान के बाद ललन सिंह ने सोशल मीडिया पर लालू परिवार को घेरा, कहा– भ्रष्टाचारियों का बौखलाना वाजिब है।

Rohit Mehta Journalist
Lalan Singh Slams Lalu Family Over Pm Modi Jail Bail Remark
Lalan Singh Slams Lalu Family Over Pm Modi Jail Bail Remark (PC: BBN24/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • पीएम मोदी के 'जेल-बेल' बयान से बिहार की राजनीति में बवाल
  • ललन सिंह बोले– लालू परिवार पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त
  • चुनावी माहौल में एनडीए और विपक्ष के बीच बयानबाज़ी तेज

बिहार की राजनीति में चुनावी सरगर्मी तेज़ हो चुकी है। गया की सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजद और कांग्रेस पर करारा वार किया। उन्होंने कहा कि लालटेन वाले कुछ लोग जेल से बेल पर हैं और कुछ नौकरी के लिए जमीन लेकर अदालतों के चक्कर काट रहे हैं।

पीएम मोदी के इस बयान पर विपक्ष ने कड़ा विरोध जताया। तेजस्वी यादव ने भी पीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने लालू परिवार को आड़े हाथों लिया।

सोशल मीडिया पर किया सीधा वार

ललन सिंह ने एक्स (Twitter) पर लिखा कि लालू परिवार पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है। उन्होंने कहा:

  • पिता (लालू प्रसाद यादव) जेल गए और बेल पर छूटकर हाथी पर सवार होकर निकले।
  • चारा घोटाले में दोषी व्यक्ति खुद को स्वतंत्रता सेनानी बताने लगा।
  • बेटा (तेजस्वी यादव) नौकरी के बदले गरीबों की जमीन लिखवाकर ऐश कर रहा है।

ललन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि मोदी सरकार ने इन सबको पकड़ लिया है। अब भ्रष्टाचारियों का बौखलाना लाज़मी है।

बिहार चुनाव 2025 में बयानबाज़ी तेज

बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, और इसी वजह से सियासत गरमा गई है। विपक्षी दल (राजद और कांग्रेस) लगातार एनडीए पर एसआईआर और वोट चोरी के आरोप लगा रहे हैं। वहीं एनडीए नेताओं ने लालू परिवार के भ्रष्टाचार के मुद्दे को जनता के बीच उठाना शुरू कर दिया है।

पीएम मोदी ने गया की सभा में कहा कि बिहार को अगर विकास के पथ पर आगे ले जाना है, तो भ्रष्टाचार में लिप्त नेताओं से छुटकारा पाना होगा। इसी बयान पर ललन सिंह ने लालू परिवार पर सीधा तंज कस दिया।

Share This Article