बिहार स्टार्टअप समिट में छाया IPS विकास वैभव का विज़न, डिप्टी CM बोले- बदलाव तय

पटना में 4,000 से ज्यादा स्टार्टअप्स और इन्वेस्टर्स जुटे, "लेट्स इंस्पायर बिहार" बना बड़ा मंच

Rohit Mehta Journalist
Bihar Startup Summit Ips Vikas Vaibhav Samrat Choudhary
Bihar Startup Summit Ips Vikas Vaibhav Samrat Choudhary (PC: BBN24/Social Media)

पटना में रविवार को आयोजित बिहार स्टार्टअप समिट 2025 ने इतिहास रच दिया। 4,000 से अधिक स्टार्टअप्स, निवेशकों, महिला उद्यमियों और युवा नेताओं ने मिलकर राज्य में उद्यमिता क्रांति का संकल्प लिया। इस आयोजन का नेतृत्व आईपीएस विकास वैभव के “लेट्स इंस्पायर बिहार” अभियान ने किया, जिसका उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया।

डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने की विकास वैभव की सराहना

सम्राट चौधरी ने मंच से कहा—“विकास वैभव वह काम कर रहे हैं जो सरकार को करना चाहिए। वे आत्मा से सरकार का हिस्सा हैं।” उन्होंने बिहार की बेहतर होती ऊर्जा और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षमताओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि यह समिट राज्य की स्टार्टअप संस्कृति को नई दिशा देगा।

21 स्टार्टअप्स को मिला सम्मान

इस अवसर पर 21 स्टार्टअप्स को बिहार उद्यमिता सम्मान से नवाज़ा गया, जिन्हें 100 से अधिक रोजगार सृजन के लिए चुना गया। वहीं, Dropthy के फाउंडर ने 21 लाख रुपये की फंडिंग सपोर्ट की घोषणा की। चार बड़े पैनल डिस्कशन्स में भारत और विदेशों के विशेषज्ञों ने इनोवेशन, वुमेन लीडरशिप और एंटरप्रेन्योरशिप पर अपने विचार साझा किए।

विकास वैभव का सपना- “गांधी मैदान में स्टार्टअप्स की भीड़”

अपने जोशीले संबोधन में IPS विकास वैभव ने कहा कि “लेट्स इंस्पायर बिहार” केवल व्यवसाय बनाने का मिशन नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य को नया आकार देने की यात्रा है। उन्होंने बताया कि 2021 से अब तक इस मिशन से 2.5 लाख से अधिक सदस्य जुड़ चुके हैं, जिनमें 15,000 उद्यमी और 600 से ज्यादा स्टार्टअप्स शामिल हैं।

विज़न 2047 डॉक्यूमेंट का ड्राफ्ट लॉन्च

कार्यक्रम में विजन 2047 का ड्राफ्ट भी जारी किया गया, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पर्यटन और उद्यमिता समेत 16 सेक्टर्स के रोडमैप को शामिल किया गया है। इसका अंतिम संस्करण दिसंबर में बेंगलुरु में लॉन्च होगा। लक्ष्य है कि 2028 तक हर ज़िले में कम से कम पाँच स्टार्टअप्स हों, जो 100 से ज्यादा नौकरियां दें।

Share This Article