PPU LLB Admission 2025: अब नहीं छूटेगा मौका! पीपीयू में LLB एडमिशन का सुनहरा मौका

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में BA LLB और LLB कोर्सेस के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू, जानें सभी डिटेल्स

Savitri Mehta
Ppu Llb Admission 2025 Ba Llb Llb Online Form Last Date Eligibility
Ppu Llb Admission 2025 Ba Llb Llb Online Form Last Date Eligibility (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • Patliputra University LLB Admission 2025 शुरू
  • BA LLB और LLB कोर्सेस के लिए अलग-अलग पात्रता
  • आवेदन की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2025

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (PPU) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए BA LLB (5 वर्षीय) और LLB (3 वर्षीय) कोर्सेस में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक छात्र और छात्राएं यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट ppup.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।

एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार की तारीख

जो अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म में किसी भी प्रकार का सुधार करना चाहते हैं, वे 19 अगस्त 2025 को संशोधन कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी द्वारा 21 अगस्त को पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। वहीं, एडमिशन की प्रक्रिया 25 अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी।

बिना STET के TRE-4! छात्रों ने भिखना पहाड़ी से निकाला मार्च, सरकार पर बड़ा सवाल

आवेदन शुल्क

  • जनरल / BC-1 / BC-2 वर्ग: ₹1500
  • SC / ST वर्ग: ₹1000

पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria)

BA LLB (5-वर्षीय कोर्स):

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) परीक्षा पास
  • न्यूनतम अंक:
    • General: 45%
    • OBC: 42%
    • SC/ST: 40%

LLB (3-वर्षीय कोर्स):

  • किसी भी विषय में स्नातक (Graduate) पास होना आवश्यक
  • न्यूनतम अंक:
    • General: 45%
    • OBC: 42%
    • SC/ST: 40%

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें ताकि पात्रता, दस्तावेज़ और अन्य शर्तों की सही जानकारी मिल सके।

तेजस्वी की जमानत जब्त कराने की धमकी! अनंत सिंह की धमाकेदार वापसी से हलचल

जल्दी करें आवेदन, अंतिम तिथि से पहले भरें फॉर्म

अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे समय रहते सभी आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ आवेदन पूरा करें ताकि अंतिम समय में तकनीकी बाधाओं से बचा जा सके। अधिक जानकारी और नोटिस डाउनलोड करने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट ppup.ac.in विज़िट करें।

Share This Article