बिहार के इंजीनियर के घर छापा: टंकी से निकले 39 लाख, पत्नी ने रोका EOU का रास्ता

इनोवा गाड़ी में कैश भर लाने वाला भ्रष्ट अभियंता रंगे हाथ गिरफ्तार, घर से करोड़ों की बरामदगी

Rohit Mehta Journalist
Bihar Corrupt Engineer Raid Eou Patna
Bihar Corrupt Engineer Raid Eou Patna (PC: BBN24/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • इनोवा गाड़ी में कैश लाते हुए पकड़ा गया भ्रष्ट अभियंता
  • टंकी और पाइप से कुल 52 लाख नकद बरामद
  • सोना-चांदी और संपत्ति दस्तावेज भी जब्त

बिहार में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने एक बड़े भ्रष्टाचार कांड का भंडाफोड़ किया है। ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार राय को पटना स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया। उनके घर और इनोवा गाड़ी से करोड़ों की नकदी, सोना-चांदी के जेवर और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

रातों-रात छापा, पत्नी ने रोकने की की कोशिश

सूत्रों के मुताबिक 21 अगस्त की रात EOU को सूचना मिली थी कि अभियंता इनोवा गाड़ी में भारी मात्रा में कैश लेकर पटना आ रहे हैं। टीम ने उनका पीछा किया और अगमकुआं स्थित भूतनाथ रोड के घर पर छापा मारा।
जब अधिकारी घर में घुसने लगे तो अभियंता की पत्नी बबली राय ने रोकने की कोशिश की, लेकिन टीम अंदर दाखिल हो गई। इसके बाद अभियंता को गिरफ्तार कर लिया गया और पत्नी पर भी केस दर्ज कर लिया गया।

टंकी से नकदी और पाइप से जले हुए नोट बरामद

तलाशी के दौरान टीम दंग रह गई। घर की टंकी से ₹39.50 लाख नकद बरामद हुआ, जबकि पाइप और नालियों से ₹12.50 लाख के अधजले नोट मिले। इस तरह कुल 52 लाख से अधिक नकदी बरामद की गई।
इसके अलावा 26 लाख रुपये के सोना-चांदी के जेवरात, बीमा पॉलिसी, चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज और एक इनोवा गाड़ी भी जब्त की गई।

EOU अधिकारियों का बयान

EOU के एडीजी ने बताया कि अभियंता मधुबनी में पदस्थापित थे और सीतामढ़ी का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि वह लंबे समय से गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त थे। अब आगे की जांच जारी है।

Share This Article