Japan Airlines की एक फ्लाइट में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब विमान को उड़ान के दौरान अचानक 10,500 फीट नीचे लाना पड़ा। यह हादसा 30 जून की शाम का है, जब Boeing 737-800 ने Shanghai Pudong Airport से उड़ान भरी और Tokyo Narita Airport की ओर जा रहा था। विमान में 191 लोग सवार थे और यह Spring Japan के कोडशेयर समझौते के तहत उड़ रहा था। उड़ान के दौरान Kyushu Island के ऊपर कैबिन प्रेशर में आई तकनीकी खराबी के चलते पायलट को इमरजेंसी डिसेंट करना पड़ा।
ऑक्सीजन मास्क गिरे, “मफल्ड बूम” की आवाज और अराजकता
टेकऑफ के थोड़ी देर बाद ही एक “मफल्ड बूम” की आवाज ने यात्रियों को चौंका दिया। कुछ ही सेकंड में ऑक्सीजन मास्क नीचे गिरने लगे और फ्लाइट अटेंडेंट्स ने यात्रियों को मास्क पहनने के लिए जोर-जोर से कहा। अचानक आई इस स्थिति से केबिन में अफरा-तफरी मच गई।
डर से वसीयत लिखने लगे यात्री, भेजा एटीएम पिन और इंश्योरेंस डिटेल्स
कई यात्री उस वक्त सो रहे थे, जिन्हें इस आपात स्थिति में डर ने जकड़ लिया। एक यात्री ने बताया कि वो गहरी नींद में था जब अचानक मास्क गिरने लगे। कुछ यात्रियों ने डर के कारण अपने परिजनों को ATM PIN और इंश्योरेंस की जानकारी भेज दी। कुछ ने तो यह सोचकर वसीयत तक लिख डाली।
डरावना मंजर कैमरे में कैद, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस भयावह पल को कई यात्रियों ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड किया। वीडियो में यात्रियों को मास्क पहने, सहमे हुए दिखाया गया है और एक फ्लाइट अटेंडेंट घबराहट भरी आवाज़ में घोषणा करती सुनाई देती है। वीडियो के वायरल होते ही यह खबर तेजी से दुनियाभर में फैल गई।
पायलट की सूझबूझ से हुई ओसाका में सुरक्षित लैंडिंग
पायलट ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए Air Traffic Control को सूचना दी और विमान को Osaka Kansai International Airport की ओर मोड़ दिया। शाम 8:50 बजे विमान की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। गनीमत रही कि किसी यात्री या क्रू को कोई चोट नहीं आई।
यात्रियों को मिला मुआवजा, जांच शुरू
घटना के बाद एयरलाइन ने यात्रियों को ¥15,000 (लगभग $93) और होटल में रातभर रुकने की व्यवस्था दी। वहीं, तकनीकी जांच शुरू हो गई है। Boeing 737-800 जो जून 2017 में बना था, उसे फिलहाल ग्राउंडेड कर दिया गया है।
Boeing विमानों की सेफ्टी पर फिर उठे सवाल
यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब Boeing विमानों की सुरक्षा पर पहले से ही संदेह जताया जा रहा है। बीते महीने Ahmedabad to London जा रही एक Boeing फ्लाइट के क्रैश में 270 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। अब जापान की इस घटना ने एक बार फिर Boeing की गुणवत्ता और सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।