पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की प्रदेश उपाध्यक्ष और Rupauli से पूर्व विधायक Beema Bharti के पति Awadhesh Mandal पर एक बार फिर आपराधिक आरोप लगे हैं। इस बार मंडल पर एक युवक को बीच रास्ते से अगवा कर अपने घर ले जाकर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने का संगीन आरोप लगा है।
घटना पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र की है। पीड़ित युवक की पहचान Bhola Ram Vallabh उर्फ Bhola Mandal के रूप में हुई है जो बड़हरी पंचायत के कुसहा गांव का निवासी है। फिलहाल भोल मंडल गंभीर अवस्था में भवानीपुर अस्पताल में भर्ती है।
पीड़ित का कहना है कि वह भवानीपुर बाजार जा रहा था तभी बलिया मोड़ के पास बजरंगबली स्थान के पास Awadhesh Mandal अपने चार हथियारबंद साथियों के साथ पहुंचा और जबरन उसे अगवा कर लिया। इसके बाद आरोपी उसे भवनदेवी टोल स्थित अपने निजी आवास पर ले गया, जहां उसे बेरहमी से पीटा गया।
पीड़ित के अनुसार, मारपीट के दौरान आरोपियों ने लोहे की छेवनी से उसके सिर पर वार किया जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। किसी तरह मौके से जान बचाकर भागे पीड़ित ने अपनी जान बचाई और परिजनों को सूचना दी।
घायल युवक की पत्नी Pinki Devi ने मीडिया को बताया कि इस हमले के पीछे पुरानी दुश्मनी है। कुछ समय पहले Awadhesh Mandal ने उनके घर पर जबरन घुसकर मारपीट की थी, जिसकी शिकायत भवानीपुर थाना में दर्ज कराई गई थी। परिजनों का आरोप है कि उसी केस के कारण अवधेश ने उनके पति पर यह जानलेवा हमला करवाया है।