पटना की सड़कों पर एक बार फिर गोलियों की गूंज सुनाई दी। रविवार रात करीब 11 बजे अजीत कुमार, जो कि RN Sinha School के संचालक थे, स्कूटी से अपने पिता के लिए खाना देने के बाद लौट रहे थे। तभी DAV School, सगुना मोड़ के पास घात लगाए बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। गोली सीधे सिर में लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
SP ने सड़क किनारे देखा लाश, खुद दी सूचना
एसपी पश्चिमी भानुप्रताप सिंह जब नौबतपुर की ओर जा रहे थे, तो उन्होंने सड़क किनारे एक खून से लथपथ शव देखा। तुरंत खगौल थाना को सूचना दी गई। पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक अजीत की जान जा चुकी थी। अनुमंडल अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
CCTV खंगाल रही पुलिस, हत्या में प्रेम प्रसंग की आशंका
पुलिस को शक है कि हत्या का कारण प्रेम प्रसंग हो सकता है। FSL टीम को बुलाया गया है। घटनास्थल और आसपास के CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि हत्यारों की पहचान हो सके। पुलिस ने एक खाली खोखा भी बरामद किया है।
परिवार में मातम, पत्नी और दो बच्चे बेसहारा
अजीत कुमार अपने परिवार के साथ मुस्तफापुर में रहते थे। उनके पिता सगुना मोड़ स्थित अपार्टमेंट में रहते हैं। रोजाना की तरह रविवार को भी खाना देने के लिए निकले थे। लेकिन इस बार वे लौट नहीं सके। पत्नी और दो बच्चों के सामने अब जीवनयापन की चुनौती खड़ी हो गई है।
गोपनीय योजना या आपसी रंजिश? हर ऐंगल से जांच में जुटी पुलिस
इस हत्याकांड में फिलहाल अपराधियों की संख्या और मोटिव स्पष्ट नहीं है। क्या यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा था या फिर निजी दुश्मनी? पुलिस सभी ऐंगल से जांच कर रही है और वादा किया है कि जल्दी ही अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।