बिहार के पूर्णिया जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां तेतगामा गांव में झाड़-फूंक के विवाद के बाद एक ही परिवार के चार लोग रहस्यमय ढंग से लापता हो गए हैं। यह मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजीगंज इलाके का है, जहां रविवार रात इस घटना के बाद गांव में डर का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का दावा है कि यह डायन बताकर हत्या का मामला हो सकता है। फिलहाल SP पूर्णिया घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और जांच जारी है।
डायन विवाद बना लापता होने की वजह? गांव में चल रही है चर्चा
ग्रामीणों के अनुसार, बीती रात गांव में झाड़-फूंक को लेकर विवाद हुआ था। आरोप है कि एक महिला को ‘डायन’ बताकर प्रताड़ित किया गया और उसके बाद उसी परिवार के चार सदस्य रहस्यमयी तरीके से गायब हो गए। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। हालांकि अब तक किसी का शव नहीं मिला है, लेकिन हत्या की आशंका को खारिज नहीं किया जा रहा।
पुलिस जांच में जुटी, लेकिन अभी तक नहीं मिला सुराग
घटना की जानकारी मिलते ही SP पूर्णिया मौके पर पहुंचे और गांव में हालात का जायजा लिया। पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। वहीं पुलिस अधिकारी मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। सूत्रों की मानें तो घटना में तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास की भूमिका पर भी जांच की जा रही है।
गांव में भय और सन्नाटा, ग्रामीणों में दहशत
तेतगामा गांव में लोग सहमे हुए हैं। किसी को अंदेशा है कि यह डायन बताकर हत्या का मामला है, तो कोई इसे झाड़-फूंक से जुड़ा तंत्र-मंत्र मान रहा है। लापता लोगों के परिजन बेसुध हैं और पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है। सभी को पुलिस की जांच और कार्रवाई का इंतजार है।