पटना: बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बार फिर सख्त रुख अपनाते हुए विशेष निगरानी इकाई (Special Vigilance Unit) ने DSP Abhay Yadav के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। सहरसा में उनके आवास पर छापेमारी जारी है, जबकि खगड़िया में भी एक लग्जरी SUV जब्त होने की खबर है।
गुरुवार सुबह करीब आठ बजे स्पेशल यूनिट की टीम DSP के सहरसा स्थित आवास पर पहुंची। छापेमारी शुरू होने के साथ ही घर को चारों तरफ से घेर लिया गया और किसी भी बाहरी व्यक्ति को अंदर आने की इजाजत नहीं दी गई। वहीं, घर में मौजूद सदस्यों की आवाजाही पर भी पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है।
1994 बैच के अधिकारी हैं Abhay Yadav
विभागीय सूत्रों की मानें तो अभय प्रसाद यादव 1994 बैच में बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर नियुक्त हुए थे। करियर की शुरुआत मुंगेर जिले के कजरा थाने से हुई थी, जहां ड्यूटी के दौरान उन्हें नक्सलियों ने अगवा कर लिया था। हालांकि बाद में उन्हें मुक्त करा लिया गया। वर्तमान में वे पटना के मद्य निषेध विभाग में डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं।
दो घंटे से लगातार चल रही है छापेमारी
सूत्रों की माने तो छापेमारी बीते दो घंटे से लगातार चल रही है। स्थानीय पुलिस भी विशेष टीम के साथ कार्रवाई में जुटी हुई है। छापेमारी के दौरान अब तक क्या-क्या बरामद हुआ है, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन बताया जा रहा है कि लग्जरी वाहन, दस्तावेज और कैश की तलाशी ली जा रही है।
BSIDC इंजीनियर पर भी 309% अधिक संपत्ति का केस
इससे पहले आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने Bihar State Educational Infrastructure Development Corporation (BSEIDC) के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार के खिलाफ भी 309 प्रतिशत अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है। प्रमोद कुमार के पटना, सहरसा और सीतामढ़ी स्थित छह ठिकानों पर ईओयू ने छापेमारी की है।
ईओयू के एडीजी नैयर हसनैन खान ने जानकारी दी कि अब तक तीन ठिकाने सहरसा में, दो पटना में और एक सीतामढ़ी में तलाशी ली गई है। दोनों मामलों में अब तक की कार्रवाई से साफ है कि बिहार सरकार की निगरानी एजेंसियां भ्रष्ट अधिकारियों पर शिकंजा कसने में जुटी हुई हैं।