Bihar Voter List: क्या आपका नाम भी लिस्ट से गायब होने वाला है? 35 लाख वोटरों पर मंडरा रहा खतरा, EC की बड़ी कार्रवाई!

बिहार में मतदाता सूची की सबसे बड़ी जांच में अब तक 35.5 लाख वोटर्स का नाम कटने की आशंका, ECINet प्लेटफॉर्म से हो रही पूरी प्रक्रिया

Fevicon Bbn24
Bihar Voter List 35 Lakh Names At Risk Eci Action
Bihar Voter List 35 Lakh Names At Risk Eci Action (Source: BBN24/Google/Social Media)

Bihar Voter List: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 से पहले Election Commission of India (ECI) ने मतदाता सूची की अब तक की सबसे बड़ी “सर्जरी” शुरू कर दी है। खास बात यह है कि इस प्रक्रिया में 35.5 लाख वोटरों के नाम लिस्ट से हटाए जाने की कार्रवाई जारी है। इस आंकड़े ने बिहार की सियासत और वोट बैंक की तस्वीर ही बदल दी है।

7.89 करोड़ वोटरों में से 35.5 लाख का नाम खतरे में

चुनाव आयोग के ताजा डेटा के मुताबिक, बिहार के 7.89 करोड़ वोटरों में से 4.52% यानी करीब 35.5 लाख मतदाता या तो मर चुके हैं, या बिहार छोड़कर अन्य राज्य में बस चुके हैं। कुछ के नाम दो जगह दर्ज हैं।
आयोग की रिपोर्ट बताती है कि 1.59% मतदाता मृत पाए गए, 2.2% ने स्थायी रूप से स्थान बदल लिया और 0.73% वोटर फर्जी या दोहरी एंट्री वाले हैं। यानी बड़ी संख्या में नाम हटने वाले हैं।

25 जुलाई तक अपडेट का आखिरी मौका

अब तक 83.66% मतदाता यानी करीब 6.6 करोड़ लोगों ने गणना फॉर्म भर दिया है। बाकी 11.82% वोटरों के पास 25 जुलाई तक का ही समय है, इसके बाद ड्राफ्ट रोल जारी कर दिया जाएगा। ये लिस्ट तय करेगी कि 2025 के चुनाव में कौन वोट डाल सकेगा और कौन नहीं।

ECINet प्लेटफॉर्म से 5.74 करोड़ फॉर्म अपडेट

इस बार ECINet डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिकॉर्ड 5.74 करोड़ से ज्यादा फॉर्म अपडेट हो चुके हैं। ECINet वो नया सिस्टम है, जिसमें पहले के 40 अलग-अलग चुनावी ऐप्स को मिलाकर एक प्लेटफॉर्म बना दिया गया है। अब मतदाता नाम खोजने से लेकर फॉर्म भरने और दस्तावेज़ सत्यापन तक सब इसी प्लेटफॉर्म पर हो रहा है।

तीसरे चरण में 1 लाख बीएलओ घर-घर करेंगे जांच

अब तीसरे चरण में करीब 1 लाख बीएलओ (Booth Level Officer) घर-घर जाकर जानकारी वेरिफाई करेंगे। इनके साथ सभी राजनीतिक पार्टियों के 1.5 लाख बूथ लेवल एजेंट भी शामिल होंगे। शहरी इलाकों के 5,683 वार्डों में विशेष कैंप भी लगाए जा रहे हैं, ताकि योग्य मतदाता छूट न जाए।

EC की इस सख्त कार्रवाई से यह तय है कि आगामी विधानसभा चुनाव में सिर्फ सही और प्रामाणिक वोटरों को ही वोट डालने का मौका मिलेगा। इसलिए अगर आपने अब तक जानकारी अपडेट नहीं की है तो जल्द से जल्द कर लें।

Share This Article