रांची: BJP सांसद निशिकांत दुबे एक बार फिर अपने तीखे और बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर ऐसा दावा कर दिया है, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। ANI के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान निशिकांत दुबे ने कहा कि अगर BJP Narendra Modi के बिना चुनाव लड़े तो उसे 150 सीटें भी नसीब नहीं होंगी।
उन्होंने साफ कहा कि बीजेपी को मोदी की जरूरत है, लेकिन मोदी को बीजेपी की नहीं। दुबे ने यह भी जोड़ दिया कि अगले 15-20 साल तक प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं है, क्योंकि खुद मोदी अगले दो दशक तक प्रधानमंत्री रहेंगे।
योगी आदित्यनाथ पर भी साधा निशाना
निशिकांत दुबे ने Yogi Adityanath को लेकर भी बड़ा बयान दिया। जब उनसे पूछा गया कि क्या पीएम मोदी के बाद योगी आदित्यनाथ सबसे बड़े दावेदार हैं? तो उन्होंने दो टूक कहा कि योगी पहले ही एक बड़े राज्य के मुख्यमंत्री हैं, लेकिन पीएम पद अभी अगले 20 साल तक खाली नहीं है। यानी अप्रत्यक्ष रूप से उन्होंने योगी के दावे को खारिज कर दिया।
PM Modi का ‘Job Bonus’ धमाका! पहली प्राइवेट नौकरी पर सीधे मिलेंगे ₹15,000, जानिए शर्तें और फायदे
भागवत के बयान से जुड़ा सवाल
दुबे का यह बयान तब आया है जब कुछ दिन पहले RSS प्रमुख मोहन भागवत ने 75 की उम्र में रिटायरमेंट की बात कही थी। इसके बाद ये चर्चा जोरों पर थी कि मोदी जब 17 सितंबर 2025 को 75 साल के होंगे तो पीएम पद छोड़ सकते हैं। इसी बहस के बीच दुबे ने साफ कर दिया कि मोदी ही अगले 15-20 साल तक देश के प्रधानमंत्री बने रहेंगे।
BJP में मोदी की छवि
BJP में पिछले 11 सालों में जितने भी बड़े चुनाव हुए हैं, उनमें मोदी का ही चेहरा सबसे आगे रखा गया। यहां तक कि कई बार कहा गया कि आपका वोट सीधे प्रत्याशी को नहीं, मोदी को जा रहा है। दुबे ने भी इसी बात को दोहराते हुए कहा कि मोदी का विकल्प BJP के पास नहीं है।
सोशल मीडिया पर चर्चा
ANI पॉडकास्ट के इस एपिसोड का ट्रेलर सामने आते ही सोशल मीडिया पर दुबे के बयान को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। खुद ANI ने अपने पोस्ट में दुबे के बयान को कोट करते हुए लिखा-
“Today, the BJP needs Modi; he doesn’t need the BJP”
“If Modi ji is not our leader, then BJP won’t even win 150 seats…” Nishikant Dubey
इस बयान ने न सिर्फ Yogi Adityanath के दावे को कमजोर किया, बल्कि BJP की भविष्य की राजनीति को लेकर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या वाकई BJP बिना मोदी के हार सकती है?