दिल्ली में घर खरीदने का अब या कभी नहीं! DDA ला रहा है प्रीमियम हाउसिंग स्कीम, इतने करोड़ में मिलेंगे फ्लैट और गैरेज

Delhi Development Authority अगस्त में लॉन्च करेगा Premium Housing Scheme 2025, वसंत कुंज, द्वारका और पीतमपुरा जैसे पॉश इलाकों में मिलेगा घर खरीदने का मौका

Rohit Mehta Journalist
Dda Premium Housing Scheme 2025 Launch Delhi
Dda Premium Housing Scheme 2025 Launch Delhi (Source: BBN24/Google/Social Media)

दिल्ली में घर खरीदने का सपना देखने वालों के लिए बड़ी खबर है। Delhi Development Authority (DDA) ने Premium Housing Scheme 2025 अगस्त की शुरुआत में लॉन्च करने का ऐलान किया है। इस योजना के तहत दिल्ली के वसंत कुंज, द्वारका, रोहिणी और पीतमपुरा जैसे महंगे और विकसित इलाकों में फ्लैट और गैरेज की बिक्री की जाएगी।

250 फ्लैट और 60+ गैरेज होंगे उपलब्ध

डीडीए के मुताबिक इस योजना में करीब 250 फ्लैट और 60 से अधिक गैरेज उपलब्ध कराए जाएंगे। सभी संपत्तियों की बिक्री ई-नीलामी (E-Auction) के जरिए होगी।

यहां जानिए किस श्रेणी में कितने फ्लैट:

  • उच्च आय वर्ग (HIG): वसंत कुंज, जसोला (पॉकेट 9B), द्वारका सेक्टर 19B में कुल 39 फ्लैट
  • मध्य आय वर्ग (MIG): जहांगीरपुरी, नंद नगरी, द्वारका, पीतमपुरा में 48 फ्लैट
  • निम्न आय वर्ग (LIG): रोहिणी में 22 फ्लैट
  • EHS श्रेणी: द्वारका के पॉकेट 9, नसीरपुर में 66 फ्लैट
  • SFS श्रेणी-II: रोहिणी सेक्टर 18, शालीमार बाग में 2 फ्लैट

गैरेज की कीमत और लोकेशन

इस स्कीम में पीतमपुरा में 16 कार गैरेज, मॉल रोड और अशोक विहार में 51 स्कूटर गैरेज बिक्री पर होंगे। गैरेज की कीमतें ₹3.17 लाख से ₹43 लाख के बीच होंगी, जो स्थान और प्रकार पर निर्भर करेगी।

एनाबेल डॉल फिर गायब! डैन रिवेरा की रहस्यमयी मौत के बाद कमरे से हुई गायब, क्या फिर लौटेगी ‘The Conjuring’ की डरावनी कड़ी?

DDA का बड़ा फैसला: वाणिज्यिक संपत्तियों पर शुल्क में कटौती

डीडीए ने वाणिज्यिक संपत्तियों के लिए एकीकरण शुल्क को सर्कल रेट के 10% से घटाकर 1% कर दिया है। इससे कम उपयोग में आने वाली वाणिज्यिक जमीनों का पुनः विकास करना आसान हो जाएगा।

कितनी होगी फ्लैट्स की कीमत? जानें कैटेगरी वाइज रेट:

  • HIG फ्लैट: ₹1.64 करोड़ से ₹2.54 करोड़
  • MIG फ्लैट: ₹60 लाख से ₹1.5 करोड़
  • LIG फ्लैट: ₹39 लाख से ₹54 लाख
  • SFS श्रेणी-II: ₹90 लाख से ₹1.07 करोड़
  • EHS फ्लैट: ₹38.7 लाख

दिल्ली में घर खरीदने का यह सुनहरा अवसर जल्द ही आने वाला है। अगर आप भी दिल्ली के पॉश इलाके में प्रॉपर्टी खरीदने का मन बना रहे हैं तो DDA की इस स्कीम को जरूर आजमाएं।

Share This Article