पटना में बीती रात से हो रही मूसलधार बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया है। पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर, कंकरबाग, किदवईपुरी जैसे मुख्य इलाकों में जलजमाव की स्थिति गंभीर है। राजधानी की अधिकांश मुख्य सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं।
एयरपोर्ट पर ऑपरेशन प्रभावित, नीतीश कुमार का कार्यक्रम रद्द
बारिश का असर हवाई उड़ानों पर भी पड़ा है। पटना एयरपोर्ट की कई फ्लाइट्स लेट हो गई हैं। दिल्ली से आ रही फ्लाइट को दो बार पटना के ऊपर मंडराना पड़ा। इसी के चलते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कटिहार दौरा रद्द कर दिया गया।
डिप्टी सीएम का आवास भी पानी में डूबा
यह पहली बार है जब VIP इलाकों में भी पानी घुस गया है। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के सरकारी आवास में भी जलभराव हो गया है। विधानसभा परिसर, वीरचंद पटेल पथ और जेपी लेन जैसे संवेदनशील क्षेत्र जलभराव की चपेट में हैं।
नाग पंचमी 2025 पर बन रहे हैं पांच शुभ योग
सड़कों पर जाम, वाहन बंद, दुकानों और घरों में घुसा पानी
राजापुर दीघा रोड, हज भवन के पीछे स्थित स्कूल, भारत इंस्टिट्यूट ऑफ एयरोनॉटिक्स समेत कई सरकारी और निजी इमारतों में पानी भर गया है। सड़कों पर खड़ी गाड़ियां बंद हो गई हैं, जिससे आम नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पटना नगर निगम की नींद टूटी, पंप से निकाला जा रहा पानी
नगर निगम के अधिकारी सड़कों से पानी निकालने में जुटे हैं। कुछ इलाकों में पंप लगाए गए हैं। अटल पथ, गोविंद मित्रा रोड और डाक बंगला चौराहा जैसे इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। जल निकासी की व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही है।