तेजस्वी के आरोपों पर चुनाव आयोग की बड़ी सफाई, दस्तावेजों से खोली पूरी सच्चाई

चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव के वोटर लिस्ट से नाम कटने के दावे को गलत बताया, सबूत भी पेश किए

Fevicon Bbn24
Ec Denies Tejashwi Yadav Voter List Allegation
Ec Denies Tejashwi Yadav Voter List Allegation (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • तेजस्वी यादव का नाम मतदाता सूची से नहीं हटा, मतदान केंद्र में बदलाव हुआ
  • पटना डीएम ने प्रेस रिलीज जारी कर पूरे मामले में दी स्पष्टता
  • चुनाव आयोग ने तेजस्वी के दावे को किया खारिज, पेश किए ठोस प्रमाण

बिहार की राजनीति में उस समय हलचल मच गई जब तेजस्वी यादव ने दावा किया कि विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत जारी की गई मतदाता सूची से उनका नाम हटा दिया गया है। लेकिन अब चुनाव आयोग ने इस आरोप को पूरी तरह से झूठा करार देते हुए सबूतों के साथ स्थिति स्पष्ट कर दी है।

पटना डीएम ने प्रेस रिलीज जारी कर दी जानकारी

पटना के जिलाधिकारी द्वारा जारी एक आधिकारिक प्रेस रिलीज में बताया गया कि तेजस्वी यादव का नाम मतदाता सूची से नहीं हटाया गया, बल्कि उनका मतदान केंद्र बदल दिया गया है
डीएम के अनुसार, तेजस्वी यादव का नाम अब मतदान केंद्र संख्या 204 पर, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पुस्तकालय भवन, क्रम संख्या 416 पर दर्ज है। जबकि पहले उनका नाम केंद्र संख्या 171 पर, क्रम संख्या 481 पर था।

तेजस्वी बोले- वोटर लिस्ट से मेरा नाम गायब! क्या साजिश है लोकतंत्र के खिलाफ?

प्रशासन ने पूरी तरह से जांच कर दी सफाई

जिला प्रशासन, पटना की ओर से मामले की पूरी जांच की गई और इसके बाद साफ कर दिया गया कि किसी प्रकार की लापरवाही या जानबूझकर नाम हटाने की बात गलत और भ्रामक है।
चुनाव आयोग ने यह स्पष्ट किया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और नियमानुसार की जाती है।

Share This Article