बिहार की सियासत में एक बड़ा मोड़ देखने को मिला है। महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा जब पूर्णिया पहुंची, तो सांसद पप्पू यादव ने राहुल गांधी के सामने तेजस्वी यादव को जननायक करार दिया। इस बयान के बाद माना जा रहा है कि तेजस्वी और पप्पू यादव के बीच लंबे समय से चल रही खटास अब खत्म होती दिख रही है।
राहुल के सामने पप्पू की खुलकर तारीफ
रैली के दौरान पप्पू यादव ने कहा –
“क्रांति के प्रतीक, नफरत और आतंक को मिटाने का नाम तेजस्वी यादव है। आपकी उम्मीद, आपका सपना और आपका विश्वास तेजस्वी हैं। इंसानियत का पैगाम और मोहब्बत के दूत हमारे जननायक तेजस्वी हैं।”
इतना ही नहीं, उन्होंने पीएम मोदी को सीधे निशाने पर लेते हुए तेजस्वी को बिहार की सबसे बड़ी उम्मीद बताया।
राहुल गांधी पर भी कसीदे पढ़े
पप्पू यादव यहीं नहीं रुके। उन्होंने राहुल गांधी को गरीबों का नेता और संविधान के रक्षक करार दिया। उन्होंने कहा –
“जब तक राहुल गांधी हैं, तब तक नफरत और इंसानियत के दुश्मन को मिटना ही होगा। राहुल गरीब, किसान, युवा और 93 फीसदी EBC की आवाज हैं।”
पुराना विवाद हुआ खत्म?
2024 लोकसभा चुनाव के दौरान पप्पू यादव को न तो कांग्रेस और न ही आरजेडी से टिकट मिला था। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीत दर्ज की थी और राजद उम्मीदवार बीमा भारती को हराया था। इसी वजह से तेजस्वी और पप्पू के बीच तनाव गहरा गया था।
लेकिन अब पूर्णिया की रैली ने संकेत दे दिए हैं कि दोनों नेताओं के बीच की दूरी खत्म हो रही है।