बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में तीन शातिर इनामी लुटेरे पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। इन बदमाशों की तलाश में पुलिस महीनों से लगी है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा। मजबूर होकर एसएसपी सुशील कुमार ने इन अपराधियों की तस्वीरें सार्वजनिक कर दी हैं, जो अब तेजी से सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप्स पर वायरल हो रही हैं।
जानिए कौन हैं ये तीन इनामी अपराधी और कितना रखा गया है इनाम
मुजफ्फरपुर पुलिस ने निम्न तीन अपराधियों पर इनाम घोषित किया है:
- मो. अनवर उर्फ मिट्ठू – सरैया के मोतीचौक निवासी, ₹25,000 का इनाम
- मंजीत कुमार – तुर्की थाना के चैनपुर गांव निवासी, ₹25,000 का इनाम
- अरविंद सहनी – वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के सहथा निवासी, ₹50,000 का इनाम
एसएसपी ने बताया कि तीनों अपराधी न सिर्फ मुजफ्फरपुर बल्कि वैशाली और मोतिहारी में भी कई लूट की वारदातों में शामिल हैं। इनकी गिरफ्तारी से कई पुराने केस सुलझ सकते हैं।
हर प्रखंड में नेतरहाट जैसे स्कूल? प्रशांत किशोर का बड़ा वादा चुनाव से पहले!
आम लोगों से अपील, मिले सुराग तो पुलिस को करें संपर्क
एसएसपी सुशील कुमार ने जनता से अपील की है कि यदि इन बदमाशों की कोई जानकारी मिलती है तो तुरंत टोल-फ्री नंबर पर संपर्क करें। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जानकारी देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी पुलिस उठाएगी।
सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल, गिरफ्तारी की उम्मीद
इन शातिर अपराधियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस को उम्मीद है कि अब इनकी गिरफ्तारी जल्द होगी। अधिकारियों का मानना है कि आम जनता की मदद से ये लुटेरे जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।