फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री की बहुप्रतीक्षित फिल्म The Bengal Files का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। जैसे ही ट्रेलर सोशल मीडिया पर आया, फिल्म को लेकर विवाद तेज हो गया। एक तरफ कुछ दर्शक फिल्म का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कई यूजर्स ने इसे “प्रोपेगेंडा” फिल्म बताते हुए बैन की मांग कर दी है।
सोशल मीडिया पर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया
ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आईं।
- कुछ दर्शकों ने कहा कि फिल्म “सुपर फ्लॉप” होगी।
- कई लोगों ने विवेक अग्निहोत्री पर कार्रवाई की मांग की।
- वहीं कुछ दर्शकों का कहना है कि वे फिल्म को जरूर देखेंगे।
एक यूजर ने लिखा – “विवेक अग्निहोत्री ऐसी फिल्म क्यों बनाते हैं जो लोगों में नफरत फैलाती है।” जबकि दूसरे ने कमेंट किया – “कोई भी ये फेक प्रोपेगेंडा मूवी नहीं देखेगा, ये फ्लॉप होगी।”
चुनावी एजेंडा या सिनेमा?
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे चुनावी मुद्दों से जोड़कर देखा है। कुछ ने तंज कसते हुए लिखा कि “दम है तो मणिपुर और गुजरात फाइल्स बनाकर दिखाओ।” वहीं समर्थक इसे “रियल सिनेमा” बताते हुए थिएटर में देखने की बात कह रहे हैं।
दमदार स्टारकास्ट और रिलीज डेट
फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पुनीत इस्सर, गोविन्द नामदेव, बब्बू मान, पल्लवी जोशी और पालोमी घोष जैसे कलाकार नजर आएंगे। The Bengal Files सिनेमाघरों में 5 सितंबर 2025 को रिलीज होने जा रही है।