लातेहार: सोमवार की सुबह लातेहार जिले के बरियातू प्रखंड स्थित बालिका आवासीय विद्यालय में भीषण आग लग गई। सौभाग्य से इस घटना में किसी भी छात्रा को चोट नहीं आई, लेकिन हॉस्टल के एक कमरे का पूरा सामान आग की चपेट में आ गया।
कैसे लगी आग?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 200 छात्राएं जब पीटी (Physical Training) के लिए मैदान में थीं, तभी हॉस्टल के हॉल नंबर-5 से धुआं उठता दिखा। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कमरे में रखे बेड व अन्य सामान जलकर राख हो गए।
राहत और बचाव कार्य
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की। हालांकि आग इतनी तेज थी कि पुलिसकर्मी उसे काबू नहीं कर सके। बाद में अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया।
शॉर्ट सर्किट बनी वजह?
प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग की मुख्य वजह माना जा रहा है। हॉस्टल का भवन पुराना है और बिजली के तार भी काफी जर्जर बताए जाते हैं। यही कारण है कि विशेषज्ञों ने पहले ही ऐसे हादसे की आशंका जताई थी।
छात्राओं की सुरक्षा पर सवाल
भवन की जर्जर हालत और बिजली व्यवस्था को लेकर अब अभिभावक व स्थानीय लोग प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं। फिलहाल, प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।