पटना में किशोर की गोली मारकर हत्या, प्रेम प्रसंग की आहट से दहशत

बिहार के पटना जिले में 16 वर्षीय किशोर की हत्या, पुलिस प्रेम प्रसंग को मान रही वजह

Fevicon Bbn24
Patna Teenager Murder Love Affair Suspect
Patna Teenager Murder Love Affair Suspect (PC: BBN24/Social Media)

बिहार की राजधानी पटना में रविवार रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। एक 16 वर्षीय किशोर को उसके अधनिर्मित मकान में सोते समय गोली मार दी गई। पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे गांव की ही एक लड़की से उसके प्रेम संबंध की आशंका जताई जा रही है।

लहूलुहान अवस्था में मिला शव

वारदात पटना जिले के लालबगी गांव (नवादा पंचायत, बरह थाना क्षेत्र) की है। मृतक की पहचान राजकुमार के रूप में हुई है। सोमवार सुबह उसकी मां और बहन ने जब उसे उठाने की कोशिश की तो वह खून से लथपथ मिला। उसके सिर में गोली लगी थी और पूरा कमरा खून से सना हुआ था।

अधूरे सपनों का घर बना मातम का कारण

राजकुमार के पिता की मौत करीब 10 साल पहले सड़क दुर्घटना में हो चुकी थी। परिवार को सरकारी मुआवजा मिला, जिससे यह मकान बन रहा था। लेकिन पिछले साल हुई चोरी के बाद निर्माण कार्य रुक गया था। अब यही अधूरा मकान उसके जीवन की आखिरी मंज़िल साबित हुआ।

प्रेम प्रसंग पर शक की सुई

गांववालों के अनुसार, राजकुमार का एक लड़की से संबंध था। दो महीने पहले दोनों के भागने की कोशिश की खबर भी फैली थी, लेकिन बाद में लड़का घर पर ही मिला। उस वक्त गांव के बुजुर्गों ने पंचायत कर मामला दबा दिया था ताकि परिवार की बदनामी न हो।

पुलिस की कार्रवाई

बरह डीएसपी अभिषेक सिंह ने बताया, “प्रारंभिक जांच में साफ है कि हत्या प्रेम प्रसंग के कारण हुई है। लड़की का भाई इस रिश्ते का विरोध करता था। आरोपी की पहचान हो चुकी है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।”

Share This Article