रांची स्कूल में सेक्स चैट कांड, टीचर पर नाबालिग छात्राओं के शोषण का आरोप

झारखंड की राजधानी रांची के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल में सामने आया बड़ा खुलासा

Fevicon Bbn24
Ranchi School Sex Chat Scandal Teacher Accused
Ranchi School Sex Chat Scandal Teacher Accused (PC: BBN24/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • रांची स्कूल में टीचर पर नाबालिग छात्राओं के शोषण का गंभीर आरोप
  • प्रिंसिपल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करने की बजाय शिक्षक को दी चेतावनी
  • गुमनाम शिकायत में 10–15 छात्राओं के शिकार होने का दावा

रांची: झारखंड की राजधानी रांची के श्रद्धानंद सेवाश्रम मध्य विद्यालय में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के शिक्षक अभिषेक कुमार सिन्हा पर नाबालिग छात्राओं के साथ अश्लील बातचीत और यौन शोषण का गंभीर आरोप लगा है।

टीचर पर छात्राओं को जाल में फंसाने का आरोप

सूत्रों के अनुसार, शिक्षक अभिषेक पर आरोप है कि वह स्कूली बच्चियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनसे अभद्र बातें करता था। इतना ही नहीं, वह कथित रूप से छात्राओं पर वीडियो चैट में अश्लील हरकतें करने का दबाव भी डालता था। आरोप यह भी है कि उन्होंने एक छात्रा को होटल ले जाकर उसके साथ पूरी रात बिताई।

छात्राओं की मानसिक स्थिति बिगड़ी

मामले से जुड़े लोगों का कहना है कि इस कांड के बाद से कई छात्राएं मानसिक रूप से बेहद टूट चुकी हैं। एक छात्रा तो कई दिनों से स्कूल भी नहीं जा रही है। बताया जा रहा है कि दिसंबर 2023 से ही शिक्षक की हरकतें चर्चा में थीं।

प्रिंसिपल पर मामले को दबाने का आरोप

स्कूल प्रिंसिपल अनुज कुमार सिंह को 18 अगस्त को इस घटना की जानकारी मिली। लेकिन पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की बजाय उन्होंने शिक्षक को सिर्फ चेतावनी देकर मामला दबाने की कोशिश की। इसके अलावा, अगले ही दिन स्टाफ पर दबाव डालकर उनसे जबरन एक पत्र पर हस्ताक्षर करवाए गए, जिसमें लिखा गया कि सभी शिक्षकों को यह बात 6 महीने से पता थी।

गुमनाम शिकायत और जांच की मांग

एक गुमनाम शिकायतकर्ता ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए झारखंड महिला आयोग और शिक्षा सचिव को पत्र भेजा है। शिकायत में कहा गया है कि अब तक 10–15 छात्राएं इस कांड की शिकार बन चुकी हैं। आरोप है कि स्कूल प्रबंधन शिक्षक की नियुक्ति में हुई कथित रिश्वत को बचाने के लिए पूरे मामले को दबाने में जुटा है।

Share This Article