तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान: “राहुल गांधी होंगे देश के अगले प्रधानमंत्री”

नवादा की जनसभा में तेजस्वी यादव और राहुल गांधी ने मिलकर भाजपा और चुनाव आयोग पर बोला हमला।

Rohit Mehta Journalist
Bihar Politics Tejashwi Yadav Announces Rahul Gandhi As Next Pm
Bihar Politics Tejashwi Yadav Announces Rahul Gandhi As Next Pm (PC: BBN24/Social Media)

बिहार की राजनीति में एक बड़ा बयान सामने आया है। महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने घोषणा की कि अगली बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाया जाएगा।

नवादा की सभा में तेजस्वी और राहुल का साझा हमला

मंगलवार को नवादा में हुई विशाल जनसभा के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने एक मंच साझा किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने भाजपा और चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा।

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग और भाजपा गरीबों के वोट के अधिकार को छीनने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एसआईआर के तहत असली वोटरों के नाम काट दिए गए हैं और यहां तक कि मतदान करने वालों को मृत घोषित कर दिया गया है।

“एक बिहारी, सब पर भारी”

तेजस्वी यादव ने सभा में कहा, “ये लोग सोचते हैं बिहारियों को बेवकूफ बना देंगे, लेकिन याद रखें – एक बिहारी, सब पर भारी। जनता इस बार पाई-पाई का हिसाब लेगी।”

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि बिहार की बागडोर अब नीतीश के हाथों में सुरक्षित नहीं है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार उनकी योजनाओं को चुराकर अपने नाम से प्रचारित कर रही है।

राहुल गांधी का सीधा हमला

सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग ने मिलकर लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश रची है। राहुल ने भरोसा जताया कि वे इस साजिश को नाकाम करेंगे और जनता के अधिकारों की रक्षा करेंगे।

Share This Article