ECI का बड़ा खुलासा: राहुल गांधी के दावे पर चुनाव आयोग का जवाब, सामने आई सच्चाई

बिहार की मतदाता सूची से महिला का नाम हटाने के राहुल गांधी के दावे को चुनाव आयोग ने झूठा बताया।

Rohit Mehta Journalist
Eci Rahul Gandhi Voter List Claim
Eci Rahul Gandhi Voter List Claim (PC: BBN24/Social Media)

पटना: चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लगाए गए उस आरोप को पूरी तरह खारिज कर दिया है, जिसमें दावा किया गया था कि बिहार की एक महिला मतदाता का नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है। आयोग ने इसे “गलत और बेबुनियाद” बताया है।

वीडियो वायरल होने के बाद जांच

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। इसके बाद रोहतास जिला पदाधिकारी को मामले की जांच सौंपी गई। जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की गई जिसमें साफ कहा गया कि मतदाता रंजू देवी और उनके परिवार के नाम अभी भी वोटर लिस्ट में दर्ज हैं।

रंजू देवी और परिवार का नाम लिस्ट में मौजूद

जांच रिपोर्ट के अनुसार रंजू देवी, जो नोहट्टा प्रखंड (चेनारी विधानसभा) की निवासी हैं, उनका नाम बूथ नंबर 342, सीरियल नंबर 930 पर EPIC नंबर AQQ1899913 के साथ मौजूद है। वहीं उनके पति सुधीर राम और अन्य रिश्तेदार—अनिता देवी, सुशील राम, शिव गोविंद राम, सेमरी देवी, सत्येंद्र राम और वीरेन्द्र राम—सभी का नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में बूथ नंबर 343 पर दर्ज है।

पारदर्शिता पर जोर

आयोग ने कहा कि रिपोर्ट को सार्वजनिक करने का उद्देश्य “भ्रामक दावों” का खंडन करना और मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करना है।

Share This Article