लोहरदगा: निजी स्कूल की शिक्षिका पर पिटाई का गंभीर आरोप, छात्र का हाथ-पैर टूटा

लोहरदगा के संत मेरी स्कूल की शिक्षिका पर छात्र को डंडे से पीटने का आरोप, FIR दर्ज

Fevicon Bbn24
Lohardaga Teacher Assault Case
Lohardaga Teacher Assault Case (PC: BBN24/Social Media)

लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के मसमानो गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। संत मेरी पब्लिक स्कूल की शिक्षिका पर आठ साल के बच्चे की बेरहमी से पिटाई का आरोप लगा है। परिजनों का कहना है कि मारपीट के चलते बच्चे का पैर और हाथ की उंगली टूट गई।

पिता ने शिक्षिका पर लगाया पिटाई का आरोप

प्रिंस उरांव नामक छात्र के पिता, सुकरा उरांव ने पुलिस में दर्ज प्राथमिकी में कहा कि 20 अगस्त 2025 को उनकी कक्षा यूकेजी में पढ़ने वाले बेटे को शिक्षिका कांति किरण किंडो ने ऑफिस में बुलाकर डांटा और फिर डंडे से पीटा। आरोप है कि शिक्षिका ने बच्चे को चेतावनी दी कि वह स्कूल की बातें या खानपान से जुड़ी शिकायतें घर पर न बताए।

बच्चे का फ्रैक्चर, FIR दर्ज

सुकरा उरांव ने बताया कि पिटाई के चलते बच्चे का दाहिना पैर और बाएं हाथ की एक उंगली फ्रैक्चर हो गई। घर लौटने पर जब बच्चे ने परिजनों को घटना बताई तो परिवार ने तुरंत भंडरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

स्कूल प्रबंधन ने आरोपों को बताया निराधार

इस बीच, स्कूल निदेशक जय इशू मिंज ने बयान जारी कर कहा कि शिक्षिका के खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह निराधार हैं। उनके अनुसार विद्यालय में ऐसी कोई घटना घटी ही नहीं है। हालांकि, परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं और पुलिस कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

Share This Article