बिहार के सारण जिले में शनिवार देर रात अपराधियों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। मुखिया पुत्र सूरज कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 22 वर्षीय सूरज कुमार की मां मंजू देवी सगड़ी पंचायत की मुखिया हैं। बताया जा रहा है कि सूरज जमीन के कारोबार से जुड़ा हुआ था।
कैसे हुई वारदात?
शनिवार रात सूरज कुमार अपने घर से लगभग एक किलोमीटर दूर बसडिला गांव के मेन रोड पर गया था। तभी घात लगाए बैठे बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली सीधे सीने में लगने से वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया।
पटना ले जाते समय मौत
सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसकी नाजुक स्थिति देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। परिजनों और ग्रामीणों ने एंबुलेंस से उसे पटना ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में दिघवारा के पास उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया।
परिवार वैष्णो देवी दर्शन पर था
घटना के समय सूरज घर पर अकेला था क्योंकि उसका परिवार वैष्णो देवी दर्शन के लिए गया हुआ था। हादसे की सूचना मिलने के बाद परिजन तुरंत वापस लौटने की तैयारी में हैं। पुलिस ने कहा है कि परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।
पुलिस की जांच और एएसपी का बयान
सूचना मिलते ही एएसपी रामकुमार सिंह खुद छपरा सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच की। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी रंजिश का प्रतीत होता है। हालांकि, असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। इस वारदात से जलालपुर क्षेत्र में दहशत का माहौल है।