क्या बिहार में बन रहा है दूसरा अयोध्या? अमित शाह रखेंगे 882 करोड़ के मंदिर की नींव

सीतामढ़ी के पुनौराधाम में बनेगा भव्य जानकी मंदिर, अमित शाह करेंगे शिलान्यास, बिहार को मिलेगा नया अंतरराष्ट्रीय तीर्थस्थल

Rohit Mehta Journalist
Amit Shah Bihar Visit Janaki Temple Foundation
Amit Shah Bihar Visit Janaki Temple Foundation (Source: BBN24/Google/Social Media)

पटना/सीतामढ़ी: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 7 अगस्त की रात पटना पहुंचेंगे और 8 अगस्त को सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम में मां जानकी मंदिर के भव्य निर्माण की आधारशिला रखेंगे। इस आयोजन को बिहार में धार्मिक और राजनीतिक दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है।

अयोध्या से प्रेरित, पुनौराधाम में बन रहा है भव्य जानकी मंदिर

पुनौराधाम में बनने वाले इस मंदिर का वास्तु डिजाइन अयोध्या राम मंदिर के वास्तुकार चंद्रकांत सोमपुरा ने तैयार किया है। मंदिर की ऊंचाई 156 फीट होगी, जो अयोध्या राम मंदिर से केवल 5 फीट कम है। इस मंदिर को अंतरराष्ट्रीय तीर्थस्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, सियासी गलियारों में मातम क्यों पसरा है?

882 करोड़ की लागत, 36 महीने में होगा निर्माण पूरा

इस विशाल मंदिर परियोजना की अनुमानित लागत 882 करोड़ रुपये से अधिक है और इसे 36 महीनों में पूरा किया जाएगा। मंदिर परिसर में धर्मशालाएं, धार्मिक संग्रहालय, यात्री सुविधाएं, और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने वाले अन्य प्रोजेक्ट्स भी शामिल होंगे।

बिहार को मिलेगा नया धार्मिक गौरव

शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कई केंद्रीय और राज्य मंत्री, संत, महात्मा और हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। इसे बिहार के धार्मिक इतिहास का स्वर्णिम क्षण माना जा रहा है।

रंगेहाथ घूस लेते पकड़ी गई महिला दारोगा! निगरानी की गिरफ्त में मचा हड़कंप

प्रशासनिक तैयारियों का जायजा, DGP और मुख्य सचिव ने किया दौरा

इस आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं। मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा और डीजीपी विनय कुमार ने मंगलवार को पुनौराधाम का निरीक्षण किया। उन्होंने हेलीपैड, जनसभा स्थल, पार्किंग, रूट चार्ट और भीड़ नियंत्रण व्यवस्था की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य तय समय में और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे हों।

BPSC TRE-4 में डोमिसाइल लागू, TRE-5 का ऐलान! नीतीश सरकार के फैसले से हड़कंप

‘जय-जय सीताराम’ के उद्घोष के साथ हो रहा न्योता

इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर अक्षत वितरण कर रहे हैं और ‘जय-जय सीताराम चलू पुनौराधाम’ के नारों के साथ लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं। सीतामढ़ी और आसपास के इलाकों में धार्मिक उत्साह चरम पर है।

Share This Article