बिहार के मोतिहारी जिले में पंचायत मुखिया द्वारा ऑर्केस्ट्रा गर्ल संग अश्लील डांस करने का मामला तूल पकड़ गया है। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने कड़ा रुख अपनाते हुए सुगौली प्रखंड के मुखिया अशोक पासवान के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है।
ऑर्केस्ट्रा संचालक पर भी गिरेगी गाज
एसपी ने न सिर्फ मुखिया पर कार्रवाई का निर्देश दिया है, बल्कि अश्लीलता फैलाने वाले ऑर्केस्ट्रा संचालक पर भी सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
लगातार विवादों में मुखिया
जानकारी के अनुसार, पजिअरवा पंचायत के मुखिया राजकुमार पासवान उर्फ अशोक पासवान पहले भी विवादों में घिर चुके हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे पंचायत क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में नर्तकी संग डांस करते दिखे थे।
जन्माष्टमी कार्यक्रम का वीडियो वायरल
ताज़ा मामला उनके ससुराल रामगढ़वां प्रखंड के बड़हरवा गांव का है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुखिया का एक और डांस वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर फूहड़ डांस वायरल होते ही लोगों ने मुखिया की जमकर आलोचना शुरू कर दी।
SP ने दिए सख्त आदेश
वीडियो वायरल होने के बाद मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने सुगौली थाने की पुलिस को तत्काल केस दर्ज करने का आदेश जारी किया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मर्यादा भंग करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।