नेपाल में Bihar Police जवानों की पिटाई से मचा बवाल: बिना अनुमति बॉर्डर पार करने पर SHO सस्पेंड

शराब तस्करी की आशंका के बीच सीमा पार कर गए पुलिसकर्मी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, SITAMARHI SP Amit Ranjan ने SHO Ravikant Kumar को किया निलंबित

Fevicon Bbn24
Bihar Police Beaten In Nepal Sho Suspended
(Image Source: Social Media Sites)

बिहार-नेपाल सीमा पर बुधवार को एक गंभीर विवाद खड़ा हो गया जब Bhittamod थाना के प्रभारी Ravikant Kumar और उनके दो सहयोगियों की Nepal में पिटाई कर दी गई। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। मामला सामने आने के बाद Sitamarhi SP Amit Ranjan ने SHO को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया।

बिना अनुमति बॉर्डर पार करने पर हुआ विवाद

सूत्रों की मानें तो SHO Ravikant Kumar अपने दो साथियों के साथ सीमा पार कर नेपाल के Jaleshwar नगरपालिका वार्ड नंबर 5, Chauriya Pipra गांव पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि यहां किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर पुलिस गई थी, लेकिन बिना Nepal Police की अनुमति के सीमा पार करने को लेकर स्थानीय लोगों से विवाद हो गया।

शराब तस्करी की जांच में उलझी Bihar Police?

स्थानीय और नेपाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि Bihar Police के जवान शराब तस्कर को पकड़ने नेपाल पहुंचे थे। हालांकि, वहां पहले से ही मौजूद लोगों ने विरोध किया और पिटाई कर दी। कुछ दावों के अनुसार, पूरा मामला liquor smuggling से जुड़ा हो सकता है।

SHO अस्पताल में भर्ती, आधिकारिक बयान अभी तक नहीं

घटना में घायल SHO Ravikant Kumar को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, उच्च स्तर के पुलिस अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं। अभी तक न तो Bihar Police और न ही Nepal Police की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है।

सोशल मीडिया पर बढ़ रहा बवाल, निष्पक्ष जांच की मांग

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बिहार पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। कई लोगों ने इसे पुलिस की गैर-जिम्मेदाराना कार्रवाई बताया है। जानकारों का कहना है कि ऐसी घटनाएं भारत-नेपाल रिश्तों को प्रभावित कर सकती हैं। मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है ताकि अफवाहों और तनाव को रोका जा सके।

Share This Article