बिहार STF के एडीजी कुण्डन कृष्णन ने बताया कि सुपारी किलर्स पर नियंत्रण के लिए एक विशेष सेल बनाई गई है। इस सेल का काम होगा इन अपराधियों की पूरी डिटेल तैयार करना – जैसे कि उनकी फिजिकल डिटेल्स, फोटो, एड्रेस और अन्य जानकारियां। इस जानकारी से पुलिस को इनकी जेल से रिहाई के बाद भी ट्रैक करने में आसानी होगी। जिलों के पुलिस अधिकारियों को इनपर सख्त निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।
कुण्डन कृष्णन ने कहा, “कुछ युवा पैसों के लिए सुपारी किलिंग में शामिल हो रहे हैं। इसलिए हमने डेटा बैंक बनाने के लिए यह नई सेल बनाई है, जिससे उनकी हर हरकत पर नजर रखी जा सके।”
अब तक STF ने ऐसे 1290 लोगों को चिन्हित किया है जिन्होंने अपराध के जरिए संपत्ति बनाई है। जल्द ही इनकी प्रॉपर्टी जब्त की जाएगी।
PM Modi Bihar Visit: क्यों 18 जुलाई को मोतिहारी में बंद रहेंगे स्कूल? प्रशासन का बड़ा फैसला
फास्ट ट्रैक कोर्ट से मिलेगी तेज सजा, अपराधियों में फैलेगा खौफ
बिहार पुलिस ने संगीन अपराधों के मामलों में तेज सुनवाई के लिए Fast Track Courts (FTCs) शुरू करने का प्रस्ताव भेजा है। कुण्डन कृष्णन ने कहा कि “2012-13 तक हर साल करीब 2000 लोगों को उम्रकैद की सजा मिलती थी जब FTCs काम कर रही थीं। संगीन अपराधों की सुनवाई तेजी से हो तो अपराध पर रोक लगाई जा सकती है।”
ड्रग्स पर सख्ती के लिए अलग डिवीजन की तैयारी
STF के तहत पहले से Narcotics Cell काम कर रहा है, लेकिन अब इसे और मजबूती देने के लिए Narcotics and Prohibition Division बनाने की योजना है। इस प्रस्ताव को जल्द ही राज्य कैबिनेट में भेजा जाएगा। कुण्डन ने कहा कि इससे अफीम, हेरोइन, स्मैक जैसे नशे के बढ़ते कारोबार पर अंकुश लगेगा।
नक्सल गतिविधियों में भारी गिरावट
कुण्डन कृष्णन ने दावा किया कि बिहार में नक्सल गतिविधियों में भारी कमी आई है। गया, औरंगाबाद, मुंगेर और जमुई जैसे इलाकों में अब नक्सली पूरी तरह खत्म हो गए हैं। फिलहाल मुंगेर और जमुई में सिर्फ तीन सशस्त्र नक्सली ग्रुप बचे हैं। इस साल के पहले छह महीनों में STF ने 82 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
हत्या के मामलों में स्थिरता, चुनावी साल में अफवाहों से बचें
हाल ही में बिहार में बढ़ती हत्याओं पर कुण्डन ने कहा कि आंकड़े बढ़ते अपराध का संकेत नहीं देते। “यह चुनावी साल है, कुछ लोग गलत जानकारियां फैलाकर पुलिस को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस विभाग ने हमेशा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है,” उन्होंने कहा।