बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में गुरुवार को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। एक अनियंत्रित ट्रैक्टर बिजली के खंभे से टकरा गया, जिससे आग भड़क गई। इस दर्दनाक घटना में चाचा-भतीजा दोनों जिंदा जल गए। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है।
कैसे हुआ हादसा?
यह घटना सकरा थाना क्षेत्र के बाजिद सकरा गांव की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि खंभा टूटकर गिर पड़ा और बिजली का तार सीधे ट्रैक्टर पर आ गिरा। चिंगारी से आग भड़क गई और देखते ही देखते पूरा ट्रैक्टर लपटों में घिर गया।
मृतकों की पहचान
इस हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान रघुनाथपुर दोनवा पंचायत के भठंडी गांव निवासी रोहित कुमार (18 वर्ष, पिता- सुरेश राय) और उसके भतीजे राहुल कुमार (16 वर्ष, पिता- अशोक राय) के रूप में हुई। आग इतनी तेज थी कि दोनों को भागने का मौका तक नहीं मिला और वे मौके पर ही झुलसकर मर गए।
पुलिस की कार्रवाई
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सकरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हादसा ट्रैक्टर के अनियंत्रित होने और बिजली के तार गिरने से हुआ है।
मुआवजे की मांग
इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से मृतकों के परिजनों को आर्थिक मुआवजा देने की मांग की है।