छपरा के गड़खा प्रखंड स्थित Adarsh Board Middle School में शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। स्कूल के हेडमास्टर मनोज कुमार सिंह ने किसी विवाद को लेकर एक नहीं, बल्कि पूरे 17 छात्राओं को बेरहमी से पीट दिया। बच्चियों की हालत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत गड़खा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
गांव-गांव की बच्चियां बनीं हिंसा का शिकार, परिजन बोले- इंसाफ चाहिए
जिन छात्राओं को पीटा गया, उनमें गड़खा गांव की नताशा कुमारी, नफीसा खातून, काजल कुमारी, खुशबू खातून, अंजुम आरा, नंदनी कुमारी, फरजाना, शाहा परवीन, सहिस्ता नाज, निधि कुमारी समेत कई बच्चियां शामिल हैं। ये बच्चियां गड़खा, मरीचा, फुर्सतपुर, हसनपुरा, हकमा और जाफरपुर जैसे गांवों से स्कूल आती थीं। इस बर्बरता को लेकर पूरे इलाके में गुस्से का माहौल है।
स्कूल में जड़ा गया ताला, मौके से भागा हेडमास्टर, पुलिस ने पकड़ा
जैसे ही खबर अभिभावकों तक पहुंची, वे आक्रोशित हो गए। बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंच गए और ताला जड़ दिया। आरोपी हेडमास्टर मौके से भागकर अपने घर में छुप गया, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़कर हिरासत में ले लिया। वहीं, स्कूल के अन्य शिक्षकों को भी प्रशासन ने बाहर निकाल दिया।
प्रशासन पहुंचा मौके पर, मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए SDPO राजकिशोर सिंह, BDO रत्नेश रवि, CO नीली यादव, थानाध्यक्ष शशि रंजन, और SI अमान अशरफ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश की। शिक्षा विभाग के DPO भी पहुंचे और मामले की जांच शुरू की गई। आरोपी शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।