बिहार के बक्सर ज़िले के सोहनी पट्टी मोहल्ले में एक 20 वर्षीय युवती ने मोबाइल फोन न मिलने पर आत्महत्या कर ली।
परिवार की आर्थिक तंगी बनी मजबूरी
मृतका रोहिणी अपनी विकलांग मां और इलेक्ट्रिशियन भाई के साथ रहती थी। पिता का पहले ही निधन हो चुका था और परिवार पूरी तरह भाई की मामूली आय पर निर्भर था। आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर थी कि घरवाले उसकी यह इच्छा पूरी नहीं कर सके।
दो दिन से भूखी-प्यासी थी युवती
पुलिस के अनुसार, रोहिणी ने घटना से पहले दो दिन तक खाना-पीना छोड़ दिया था। रविवार को उसने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
अंतिम संस्कार में भी पड़ोसियों ने की मदद
मकान मालिक और पड़ोसियों ने बताया कि परिवार के पास अंतिम संस्कार के लिए भी पैसे नहीं थे। स्थानीय लोगों ने सहयोग कर अंतिम संस्कार संपन्न कराया।
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का पाया गया है। मां और भाई गहरे सदमे में हैं।