रोहतास जिले के काराकाट प्रखंड के जोरावरपुरा गांव में एक ट्रक और बोलेरो की टक्कर ने पूरे बिहार में सनसनी फैला दी। इस बोलेरो पर जनसुराज पार्टी का बड़ा पोस्टर और प्रशांत किशोर की तस्वीर लगी हुई थी, लेकिन अंदर से जो निकला उसने हर किसी को चौंका दिया। पुलिस ने बोलेरो से बंटी-बबली ब्रांड की 185 पैकेट अवैध शराब बरामद की।
हादसे के बाद बोलेरो चालक और सवार सभी लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बोलेरो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त थी और अंदर भारी मात्रा में शराब रखी हुई थी। साथ ही ट्रक भी वहीं खड़ा मिला जिससे बोलेरो की टक्कर हुई थी। पुलिस की छानबीन में खुलासा हुआ कि बोलेरो में ‘बंटी-बबली’ नामक शराब के 175 टेट्रा पैकेट और एक अन्य ब्रांड की 10 पैकेट शराब भरी हुई थी।
इस मामले में बिक्रमगंज एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि अवैध शराब जब्त कर ली गई है और बोलेरो के मालिक व तस्करी में शामिल लोगों की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि बोलेरो पर जनसुराज पार्टी का पोस्टर कैसे लगा, इसकी भी जांच की जा रही है।
बिहार में शराबबंदी के बावजूद इस तरह की तस्करी पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या राजनीतिक दलों के नाम पर शराब तस्करी का नया रास्ता तैयार हो रहा है? या फिर पार्टी के नाम का सिर्फ दुरुपयोग हुआ? पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।
फिलहाल, ‘बंटी-बबली’ शराब के साथ राजनीतिक पोस्टर वाली गाड़ी का कनेक्शन बिहार में चर्चाओं का विषय बन गया है। इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हैं और लोग इस घटना को साजिश और तस्करी का मिलाजुला खेल मान रहे हैं।