मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना अंतर्गत बड़कागांव शनिवार की शाम गोलियों की आवाज से दहल उठा, जब गैस एजेंसी संचालक अभिनव कुमार को अज्ञात अपराधियों ने निशाना बना लिया। लूटपाट के इरादे से आए तीन हथियारबंद बदमाशों ने पैसे की मांग की, और विरोध करने पर दो गोलियां दाग दीं।
हॉस्पिटल में भर्ती, हालत नाजुक
स्थानीय लोगों की तत्परता से घायल अभिनव को बैरिया के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार, उनकी स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है और वे जीवन-मृत्यु के बीच जूझ रहे हैं।
पीएम-किसान की 20वीं किस्त में कुछ किसानों को मिले ₹7000, डबल अमाउंट का राज क्या है?
फरार हुए अपराधी, CCTV फुटेज से तलाश
घटना की सूचना मिलते ही करजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि आसपास के सभी CCTV कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। अपराधियों के भागने की दिशा में भी सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
सवालों के घेरे में कानून व्यवस्था
इस वारदात ने एक बार फिर बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं ने स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना दिया है। प्रशासन पर दबाव है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए।