Patna News: बाढ़ में पति-पत्नी ने एक साथ लगाई गंगा में छलांग, भीड़ के सामने हुआ चौंकाने वाला घटनाक्रम

परिवारिक कलह से तंग दंपति ने उठाया खौफनाक कदम, पति बचा लेकिन पत्नी लापता, NDRF का सर्च ऑपरेशन जारी

Fevicon Bbn24
Patna Couple Jumped In Ganga Wife Missing Ndrf Search
Patna Couple Jumped In Ganga Wife Missing Ndrf Search (Source: BBN24/Google/Social Media)

पटना के बाढ़ स्थित अलखनाथ घाट पर रविवार को सनसनीखेज मंजर देखने को मिला जब एक दंपति ने उफनती गंगा नदी (Ganga River) में कूदकर जान देने की कोशिश की। मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे ही दोनों को पानी में छलांग लगाते देखा, शोर मचाया और तुरंत बचाव प्रयास शुरू कर दिए। स्थानीयों की मदद से पति को तो किसी तरह बचा लिया गया, लेकिन पत्नी मालती देवी गंगा की तेज धार में बह गईं।

नालंदा के पावापुरी से आए थे दंपति

जानकारी के मुताबिक, दंपति की पहचान नालंदा जिले के पावापुरी के मोलदियार बीघा गांव के निवासी धीरज चौधरी और उनकी पत्नी मालती देवी के रूप में हुई है। धीरज चौधरी ने बताया कि उनका बड़ा बेटा लगातार उनके साथ मारपीट करता था। बेटे ने घर की जमीन भी बेच डाली थी और विरोध करने पर दोनों को भूखा-प्यासा रहने पर मजबूर कर दिया। वहीं, उनका छोटा बेटा मानसिक रूप से विक्षिप्त है।

भूख और अपमान से टूटे, गंगा में लगा दी छलांग

बेटों के अत्याचार से परेशान होकर दंपति ने घर छोड़ दिया और बीते कुछ दिनों से भूखे-प्यासे पटना के बाढ़ इलाके में भटक रहे थे। निराश और टूटे हुए दंपति ने अंतत: गंगा में छलांग लगाने का फैसला किया। हालांकि, किस्मत ने पति को बचा लिया लेकिन पत्नी अब तक लापता है।

पटना में इश्क का हाईवोल्टेज ड्रामा! प्रेमिका से मिलने आए BPSC शिक्षक की परिजनों ने कराई मंदिर में शादी

NDRF ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

घटना की जानकारी मिलते ही NDRF की टीम मौके पर पहुंची और तेज धार में बह चुकी मालती देवी की तलाश शुरू कर दी गई है। हालांकि खबर लिखे जाने तक महिला का कोई सुराग नहीं लग पाया था। इस घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है।

Share This Article