पटना में मौसम ने ली करवट: आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश, कई जिलों में रेड अलर्ट जारी

बिहार में मानसून की दस्तक के साथ ही तेज बारिश और वज्रपात ने मचाया कहर, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे का अलर्ट जारी किया

Fevicon Bbn24
Weather Alert
(Image Source: Social Media Sites)

PATNA: बिहार की राजधानी Patna समेत कई जिलों में सोमवार की देर शाम मौसम ने अचानक करवट ली और देखते ही देखते तेज आंधी और मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ बिजली की गड़गड़ाहट और तेज हवाओं ने गर्मी से परेशान लोगों को राहत दी। बीते कई दिनों से बिहार में बारिश तो हो रही थी, लेकिन वह रुक-रुक कर और बहुत हल्की थी। आज की बारिश ने ना सिर्फ शहरों की सड़कों को भिगोया बल्कि लोगों के चेहरे पर भी ठंडक ला दी।

मौसम विभाग (India Meteorological Department) की भविष्यवाणी के अनुसार, यह बदलाव अचानक नहीं था। विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी कि बिहार के कई जिलों में तेज हवाओं और वज्रपात के साथ भारी बारिश हो सकती है।

इन जिलों में भी रेड अलर्ट, अगले 24 घंटे बेहद संवेदनशील

मौसम विभाग ने Saran, Vaishali, Kaimur, Rohtas, Gaya, Nawada, Jamui, Banka, Bhojpur, Arwal, Nalanda, Lakhisarai, Begusarai और Samastipur जिलों में भी भारी बारिश और तेज आंधी-तूफान को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। उत्तर बिहार के इन जिलों में अगले 24 घंटे तक तेज बारिश, बिजली गिरने और आंधी का खतरा बना रहेगा।

सतर्क रहें, मौसम विभाग ने दी खास हिदायत

अलर्ट के साथ ही मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अगले 1 से 3 घंटे तक बेहद सतर्क रहें। हल्के से मध्यम स्तर की मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और बारिश की संभावना जताई गई है।

खुले में मौजूद लोगों को सलाह दी गई है कि वे जल्द से जल्द किसी पक्के भवन में शरण लें। पेड़-पौधों और बिजली के खंभों से दूरी बनाकर रखें। Farmers से भी कहा गया है कि वे खेतों में न जाएं और जब तक मौसम सामान्य न हो, तब तक इंतजार करें।

Share This Article