पटना में पार्क की कार से दो मासूमों के शव बरामद, ट्यूशन से लौटते वक्त हुआ हादसा या हत्या?

पटना के पाटलिपुत्र इलाके में 7 और 5 साल के भाई-बहन मृत मिले, इलाके में दहशत और गुस्सा

Fevicon Bbn24
Patna Siblings Found Dead In Parked Car
Patna Siblings Found Dead In Parked Car (Source: BBN24/Google/Social Media)

पटना: राजधानी पटना में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी इलाके में 7 वर्षीय लक्ष्मी और 5 वर्षीय दीपक नामक दो मासूम भाई-बहन की लाश एक खड़ी कार से बरामद हुई। दोनों बच्चे ट्यूशन के लिए घर से निकले थे, लेकिन घंटों बाद भी वापस नहीं लौटे।

दुर्गंध से खुला राज, कार से मिले शव

शाम होते-होते स्थानीय लोगों को बच्चों के घर के पास खड़ी एक कार से तेज दुर्गंध आने लगी। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। कार का दरवाजा खोलते ही पुलिस के होश उड़ गए—अंदर दोनों मासूम मृत पड़े थे।

जांच के कई पहलुओं पर काम कर रही पुलिस

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कई एंगल से शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि कार कई घंटों से उसी स्थान पर खड़ी थी। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि बच्चों की मौत कैसे हुई और क्या उन्हें कार में हत्या के बाद डाला गया।

इलाके में दहशत और गुस्सा

घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। लोगों में गुस्सा है और वे जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है और फोरेंसिक साक्ष्यों को खंगाल रही है।

Share This Article