प्रधानमंत्री Narendra Modi की बिहार के मोतिहारी में शुक्रवार को हुई जनसभा के दौरान माहौल अचानक गरमा गया, जब कुछ युवकों ने काले झंडे लहराकर विरोध जताया। इस घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को हिरासत में लिया। इस बीच Tejashwi Yadav ने भी वीडियो शेयर कर सरकार पर निशाना साधा है।
Tejashwi Yadav का Video वायरल
पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता Tejashwi Yadav ने शुक्रवार रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में दो युवक मंच के सामने पोल पर चढ़कर हाथों में काले झंडे लहराते नजर आ रहे हैं। तेजस्वी ने दावा किया कि यह वीडियो PM Narendra Modi की मोतिहारी रैली का है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन प्रशासन की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
महक-परी की हरकतों ने फिर बढ़ाई मुश्किलें! कोर्ट की शर्त तोड़ी, इंस्टाग्राम आईडी फ्रीज, गिरफ्तारी तय?
पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया
चंपारण रेंज के डीआईजी Harkishore Rai ने बताया कि तीनों युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। युवकों के पास काले कपड़ों के टुकड़े थे, जिनका इस्तेमाल झंडे की तरह किया गया। डीआईजी के मुताबिक पूछताछ के बाद ही युवकों की मंशा स्पष्ट होगी और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
SP Swarn Prabhat का बयान
पूर्वी चंपारण के एसपी Swarn Prabhat ने कहा कि काले झंडे दिखाकर ये लोग क्षेत्र में बंद पड़े चीनी मिल के मुद्दे पर सरकार का ध्यान खींचना चाहते थे। वहीं, मोतिहारी सदर थाना प्रभारी Inspector Rajeev Ranjan ने हिरासत में लिए गए युवकों की पहचान Jitendra Tiwari, Vikrant Gautam और Ravikant Ravi के रूप में की है। ये सभी अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले हैं।
थाने में अपराधियों का पैसा, अफसरों की चुप्पी! चिराग पासवान का नीतीश की पुलिस पर बड़ा हमला
काले झंडे के पीछे क्या है सियासत?
इस पूरी घटना ने बिहार की राजनीति में एक बार फिर गरमाहट ला दी है। जहां एक ओर तेजस्वी ने इस घटना को लेकर सवाल उठाए हैं, वहीं बीजेपी समर्थकों का दावा है कि विपक्ष जानबूझकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी जी को मोतिहारी रैली में उनकी वादाखिलाफ़ी के खिलाफ युवाओं, किसानों और बेरोजगारों ने काले झंडे क्यों दिखाए? पूछता है देश?
pic.twitter.com/x2mPs4CULG
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 18, 2025