Purnia: पूर्णिया के लाइन बाजार स्थित सहायक खजांची थाना में शुक्रवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में थाना परिसर का मालखाना और थाना प्रभारी का कमरा पूरी तरह जलकर खाक हो गया। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
बिजली के शॉर्ट सर्किट से फैली आग की आशंका
घटना की जानकारी मिलते ही साइबर डीएसपी चंदन कुमार ठाकुर मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया। उन्होंने बताया कि थाना परिसर में मौजूद मालखाना, जिसमें महत्वपूर्ण दस्तावेज और जब्त सामान रखे जाते हैं, वह पूरी तरह जल चुका है।
कितनी हुई क्षति? जांच के बाद होगा खुलासा
डीएसपी ठाकुर ने कहा, “आग से कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन मजिस्ट्रेट जांच और फायर ब्रिगेड रिपोर्ट आने के बाद ही किया जा सकेगा। फिलहाल जो नुकसान दिख रहा है, वह गंभीर है।” उन्होंने आगे बताया कि फायर डिपार्टमेंट को भी इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप
इस घटना के बाद पुलिस महकमे में अफरातफरी का माहौल है। थाने में मौजूद कर्मियों को तुरंत सुरक्षित बाहर निकाला गया। प्रशासन की ओर से थाने में मौजूद सभी कर्मचारियों के बयान लिए जा रहे हैं और विस्तृत जांच की जा रही है।