भोजपुर के शाहपुर में रविवार की शाम शराब तस्करी पर कार्रवाई करने पहुंची उत्पाद विभाग (Excise Department) की टीम पर ऐसा बवाल मचा कि मामला फायरिंग और बंधक तक पहुंच गया। टीम की कार्रवाई में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने एक सैप जवान (SAP Jawan) को पकड़कर छह घंटे तक बंधक बना लिया। जवान की बेरहमी से पिटाई की गई, जिससे उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
अवैध शराब पर छापेमारी, ग्रामीणों से भिड़ंत
रविवार शाम भोजपुर जिले के शाहपुर वार्ड नंबर तीन में अवैध शराब की बिक्री और भंडारण की सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम पहुंची थी। जैसे ही छापेमारी शुरू हुई, ग्रामीणों ने विरोध करते हुए टीम पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव में विभाग का एक जवान घायल हो गया। जवाब में उत्पाद विभाग की ओर से आत्मरक्षा में फायरिंग की गई, जिसमें दो युवकों को गोली लगी।
फायरिंग में युवक की मौत, भीड़ का गुस्सा फूटा
फायरिंग में गोली लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। जैसे ही मौत की खबर फैली, इलाके में हड़कंप मच गया। भीड़ ने सड़क जाम कर दी और हंगामा शुरू कर दिया। गुस्साई भीड़ ने एक सैप जवान को पकड़कर बेरहमी से पीटा और उसे बंधक बना लिया। जवान की हालत गंभीर हो गई। पुलिस व प्रशासन की टीमों ने छह घंटे की मशक्कत के बाद जवान को मुक्त कराया।
पुलिस ने कहा- भीड़ ने भी की फायरिंग, फॉरेंसिक टीम कर रही जांच
उत्पाद विभाग का दावा है कि ग्रामीणों की ओर से भी कई राउंड फायरिंग की गई थी, जिसके बाद आत्मरक्षा में गोलियां चलाई गईं। घटना की सूचना मिलते ही शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत, एसडीएम संजीत कुमार, एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा और बिहिया इंस्पेक्टर सुभाष प्रसाद भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस कैंप कर रही है।
प्रशासन ने कटा दी बिजली, रात में कराया पोस्टमार्टम
तनाव न बढ़े, इसके लिए प्रशासन ने इलाके की बिजली सप्लाई काट दी। बवाल शांत होने के बाद देर रात गोली से मारे गए सुशील यादव का पोस्टमार्टम कराया गया। घटना की फॉरेंसिक जांच जारी है।
इलाके में तनाव कायम, पुलिस बल तैनात
फिलहाल शाहपुर में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। पुलिस और प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि उत्पाद विभाग की कार्रवाई में बिना वजह परेशान किया गया और स्थानीय पुलिस को सूचना दिए बिना छापेमारी की गई।