सीतामढ़ी सदर अस्पताल की शर्मनाक तस्वीर: पोस्टमार्टम के लिए परिजनों से 10 हजार की मांग

सीतामढ़ी सदर अस्पताल का वीडियो वायरल, कर्मियों पर शव का पोस्टमार्टम करने से पहले रिश्वत मांगने का आरोप, प्रशासन चुप।

Fevicon Bbn24
मुख्य बातें (Highlights)
  • सीतामढ़ी सदर अस्पताल कर्मियों पर रिश्वत मांगने का आरोप
  • पोस्टमार्टम से पहले परिजनों से 10 हजार रुपये की डिमांड
  • सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, प्रशासन मौन

बिहार के सीतामढ़ी सदर अस्पताल की लापरवाही और अव्यवस्था एक बार फिर उजागर हुई है। अस्पताल कर्मियों की संवेदनहीनता का हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे परिजनों से 10 हजार रुपये की मांग की गई।

रिश्वत नहीं तो शव ले जाओ वापस

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कथित तौर पर पोस्टमार्टम करने वाला शख्स परिजनों से कहता दिख रहा है कि अगर पैसे नहीं दोगे तो शव वापस ले जाओ। यह घटना सुनकर परिजनों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी स्तब्ध रह गए।

हादसे में मां-बेटी की मौत

गौरतलब है कि रविवार देर शाम नगर थाना क्षेत्र के कांटा चौक के पास नेशनल हाईवे पर ऑटो और बाइक की आमने-सामने टक्कर में मां और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके बाद परिजन शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लाए थे।

अस्पताल प्रशासन ने साधी चुप्पी

इस घटना पर जब अस्पताल प्रशासन से पूछा गया तो उन्होंने कोई टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया। फिलहाल घटना का वीडियो वायरल हो रहा है और लोग सरकारी अस्पताल की संवेदनहीन व्यवस्था की आलोचना कर रहे हैं।

Share This Article