तेज प्रताप का बड़ा सवाल: क्या लालू यादव अपने ही MLA पर चलाएंगे सख्त कार्रवाई?

SC-ST एक्ट में फंसे RJD विधायक भाई वीरेंद्र, तेज प्रताप यादव ने पार्टी नेतृत्व पर उठाए सवाल

Rohit Mehta Journalist
Tej Pratap Slams Rjd Over Bhai Virendra Case
Tej Pratap Slams Rjd Over Bhai Virendra Case (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • तेज प्रताप ने पार्टी पर भाई वीरेंद्र के खिलाफ एक्शन न लेने का आरोप लगाया
  • RJD के भीतर दोहरे मापदंड की बहस, विपक्ष ने भी तेज किया हमला
  • पंचायत सचिव ने RJD विधायक पर धमकी का लगाया आरोप, SC-ST एक्ट में केस दर्ज

पटना: बिहार की राजनीति में एक बार फिर सियासी पारा चढ़ गया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक भाई वीरेंद्र यादव पर पंचायत सचिव संदीप कुमार से दुर्व्यवहार और धमकी देने का आरोप लगा है। मामला इस कदर बढ़ा कि SC-ST एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। लेकिन इस मामले में नया मोड़ तब आया जब तेज प्रताप यादव ने इस मुद्दे को लेकर सीधे अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े कर दिए।

कार्टून के जरिए तेज प्रताप ने साधा निशाना

संविधान की बात भाषणों में नहीं, आचरण में दिखे: तेज प्रताप

तेज प्रताप यादव, जिन्हें हाल ही में RJD से निष्कासित किया गया था, ने सोशल मीडिया पर एक तीखा कटाक्ष करते हुए पार्टी से पूछा कि क्या भाई वीरेंद्र पर भी वैसी ही कड़ी कार्रवाई होगी जैसी उन पर की गई थी। उन्होंने एक कार्टून शेयर करते हुए लिखा,
“क्या RJD अपने विधायक पर भी कार्रवाई करेगी, जिन्होंने बाबा साहब अंबेडकर के सिद्धांतों का अपमान किया? मुझे तो साजिशन पार्टी से बाहर किया गया। अब देखना है कि पार्टी दोहरे मापदंड अपनाती है या नहीं।”

कैसे शुरू हुआ विवाद?

पूरा मामला तब शुरू हुआ जब भाई वीरेंद्र ने पंचायत सचिव को फोन कर अपने एक समर्थक के परिवार के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र जल्द जारी करने को कहा। पंचायत सचिव ने इसे दबाव और धमकी के रूप में लिया और थाना SC-ST में केस दर्ज कराया।

“तुम मुझे जानते नहीं हो!” RJD विधायक की धमकी का ऑडियो वायरल, मचा सियासी भूचाल

विपक्ष ने भी किया हमला

RJD की छवि पर सवाल, विपक्ष ने उठाया मुद्दा

तेज प्रताप के बयान के बाद विपक्षी दलों को भी हमला करने का मौका मिल गया है। भाजपा समेत अन्य दलों ने RJD पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। अब सबकी निगाहें लालू यादव और पार्टी नेतृत्व पर टिकी हैं कि क्या वे भाई वीरेंद्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे या मामला दबा देंगे।

तेज प्रताप का सवाल अब पार्टी नेतृत्व के लिए चुनौती बन गया है
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस प्रकरण से RJD की आंतरिक राजनीति में दरार और भी गहरी हो सकती है।

देवघर हादसे में कांवरियों से भरी बस ट्रक से टकराई, 6 की मौत, क्या लापरवाही बनी वजह?

Share This Article