तेज प्रताप यादव का बड़ा हमला: भाई वीरेंद्र को कहा ‘सांड’, मनेर में नई राजनीतिक चाल

मनेर रोड शो में तेज प्रताप यादव ने आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र पर साधा निशाना, नई टीम की तैयारी

Rohit Mehta Journalist
Tej Pratap Yadav Targets Bhai Virendra In Maner
Tej Pratap Yadav Targets Bhai Virendra In Maner (PC: BBN24/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • मनेर रोड शो में तेज प्रताप यादव का भाई वीरेंद्र पर बड़ा हमला
  • विधायक को कहा ‘सांड’, पार्टी से निकाले जाने की साजिश का लगाया आरोप
  • मनेर में खोला नया ऑफिस, शंकर कुमार यादव को किया प्रत्याशी घोषित

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी के नेताओं पर हमला बोला है। मंगलवार को मनेर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो के दौरान तेज प्रताप ने आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र को सीधे-सीधे निशाने पर लिया और उन्हें ‘सांड’ कहकर संबोधित कर दिया।

भाई वीरेंद्र पर लगाया साजिश का आरोप

तेज प्रताप यादव ने आरोप लगाया कि भाई वीरेंद्र उनकी पार्टी से निकासी (Expulsion) के पीछे की साजिश रचने वाले हैं। समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,
“यह सांड अब बेलगाम हो गया है। यह मुझे पार्टी से निकाल सकता है, लेकिन जनता के दिल से नहीं निकाल सकता।”

‘टीम तेज प्रताप’ का मनेर में विस्तार

तेज प्रताप ने मनेर में ‘टीम तेज प्रताप’ का नया ऑफिस भी खोला। इस मौके पर उन्होंने शंकर कुमार यादव (उप मुख्य पार्षद, मनेर) को अपने प्रत्याशी के रूप में घोषित किया। यह कदम उनके स्वतंत्र राजनीतिक आधार बनाने की दिशा में बड़ा संकेत माना जा रहा है।

विकास के वादों से साधा स्थानीय जुड़ाव

रोड शो के दौरान तेज प्रताप यादव ने लोगों से विकास का वादा किया। उन्होंने कहा कि मनेर में क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा और क्षेत्र की कई विकास योजनाओं को आगे बढ़ाया जाएगा।

तेज प्रताप का यह रुख साफ दिखाता है कि वे आने वाले विधानसभा चुनावों में अपनी टीम के उम्मीदवार मैदान में उतारने की तैयारी कर रहे हैं।

Share This Article