बिहार में दफनाया गया दो बच्चों की मां का राज! प्रेमी ने उगल दिया खौफनाक सच

बिहारशरीफ में लापता महिला के मामले में चौंकाने वाला खुलासा, प्रेमी ने गुस्से में ली जान, फिर दफना दिया शव

Rohit Mehta Journalist
Bihar Lover Murder Two Children Mother Buried
Bihar Lover Murder Two Children Mother Buried (Source: BBN24/Google/Social Media)

बिहारशरीफ में चार दिनों से लापता महिला की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई। दो बच्चों की मां की हत्या कर शव को दफनाने वाला कोई और नहीं, बल्कि उसका प्रेमी निकला। पुलिस ने आरोपी Jishan को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर महिला का शव घर के पीछे से बरामद किया गया।

पैसे मांगने पर बिगड़ा रिश्ता, फिर हुआ खून का खेल

थानाध्यक्ष Samrat Deepak ने बताया कि मृतका और Jishan एक ही मकान में रहते थे और पिछले एक साल से दोनों के बीच प्रेम संबंध था। महिला ने प्रेमी से रुपये की मांग की तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर महिला ने प्रेमी को डंडे से पीट दिया, जिसके बाद Jishan ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

पति की तहरीर पर अपहरण का मामला, हत्या का खुला राज

महिला के पति ने 10 जून को पत्नी के लापता होने की शिकायत दी थी। अपहरण की आशंका जताई गई थी, लेकिन सच्चाई सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। Samrat Deepak ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Share This Article