दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिल्ली मेट्रो के लेडीज कोच में अफरा-तफरी का माहौल नजर आ रहा है। दावा किया जा रहा है कि कोच में एक सांप घुस गया था, जिससे घबराकर महिलाएं सीटों पर चढ़ गईं और चीखने-चिल्लाने लगीं।
वायरल वीडियो में दिखी दहशत, महिला यात्री सीटों पर चढ़ीं
करीब 30 सेकेंड के इस वीडियो में महिलाएं डर से सीटों पर चढ़ती और कोने में सिमटती नजर आ रही हैं। हालांकि वीडियो में सांप कहीं दिखाई नहीं देता, लेकिन किसी एक यात्री के “सांप!” चिल्लाने की आवाज से पूरे कोच में हड़कंप मच गया। ट्रेन में मौजूद कुछ महिलाओं ने इमरजेंसी बटन तलाशने की भी कोशिश की।
वीडियो को ट्विटर (X) पर @bloggermehta ने शेयर किया, जिसमें लिखा है —
“#WATCH मेट्रो के महिला कोच में सांप घुस आया जिसे देख चीख-पुकार मच गई, डर की वजह से लड़कियां सीट पर चढ़ गईं।”
#WATCH मेट्रो के महिला कोच में सांप घुस आया जिसे देख चीख-पुकार मच गई,
डर की वजह से लड़कियां सीट पर चढ़ गईं सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है
हालांकि, ये वीडियो कब और कहां का है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है #snake #ladiescoach #viralvideo #trending #cobra… pic.twitter.com/pSiiK2vMtA
— Rohit Mehta (@bloggermehta) June 20, 2025
DMRC ने दी सफाई: “सांप नहीं, थी एक छोटी छिपकली”
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बयान जारी किया। DMRC के मुताबिक, गुरुवार शाम को जब यह घटना सामने आई तो ट्रेन को Aksardham Metro Station पर रोका गया और यात्रियों को उतारकर ट्रेन को डिपो भेजा गया। जांच में पाया गया कि कोई सांप नहीं था, बल्कि एक छोटी सी छिपकली नजर आई जिसने यात्रियों को भ्रमित कर दिया।
DMRC ने कहा —
“यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस मामले की पूरी जांच की गई, लेकिन ट्रेन में सांप नहीं मिला।”
सोशल मीडिया पर रिएक्शन: कोई मज़ाक बना रहा, कोई व्यवस्था पर सवाल
वीडियो के वायरल होते ही लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आने लगीं। कुछ यूजर्स ने इसे हास्यास्पद बताया, तो कईयों ने दिल्ली मेट्रो की साफ-सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि छोटी-छोटी घटनाओं को भी बड़ा बना देना अब सोशल मीडिया का ट्रेंड बन गया है।
नोट: BBN24 इस वायरल वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि नहीं करता है। वीडियो की तारीख और स्थान की भी अभी पुष्टि नहीं हुई है।