ग्राहकों के लिए जरूरी सूचना: अगर आप अगस्त में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा रुक जाइए। अगस्त 2025 में देशभर के बैंकों में कुल 14 दिन कामकाज नहीं होगा। इसमें 5 रविवार, 2 शनिवार और 7 क्षेत्रीय छुट्टियां शामिल हैं। खास बात यह है कि 15 अगस्त से 17 अगस्त तक लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे, जिससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
क्यों बंद रहेंगे बैंक? जानिए तारीखवार वजहें
तीन दिन लगातार बैंक बंद:
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 16 अगस्त को जन्माष्टमी, और 17 अगस्त को रविवार होने के कारण बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह ठप रहेंगी। ऐसे में 3 दिन तक बैंक से जुड़ा कोई भी काम नहीं हो सकेगा।
धमकी या साजिश? बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को मिली जान से मारने की चेतावनी
अगस्त 2025 की प्रमुख बैंक छुट्टियां इस प्रकार हैं:
- 3, 10, 17, 24, 31 अगस्त – रविवार के कारण बंद
- 9 अगस्त – दूसरा शनिवार और रक्षाबंधन
- 13 अगस्त (मणिपुर) – देशभक्ति दिवस
- 19 अगस्त (मणिपुर) – महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर जयंती
- 23 अगस्त – चौथा शनिवार
- 25 अगस्त (असम) – श्रीमंत शंकरदेव पुण्यतिथि
- 27 अगस्त – गणेश चतुर्थी (गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना आदि में)
- 28 अगस्त – नुआखाई और गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन) – ओडिशा और गोवा में
ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी चालू
हालांकि बैंक बंद रहेंगे, लेकिन ATM, UPI और इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं इस दौरान चालू रहेंगी। ग्राहक डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से ट्रांजेक्शन और अन्य बैंकिंग गतिविधियां आसानी से कर सकते हैं।
क्या करें ग्राहक?
- बैंक जाने से पहले अवश्य चेक करें छुट्टियों की सूची
- जरूरी कार्य जैसे चेक क्लियरेंस या लोन EMI निपटाना है तो 15 अगस्त से पहले पूरा कर लें
- ऑनलाइन विकल्पों का अधिकतम उपयोग करें
अगस्त में पड़ने वाली छुट्टियां राज्य और त्योहारों पर आधारित हैं। ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे बैंक हॉलिडे कैलेंडर जरूर चेक करें ताकि किसी जरूरी काम में देरी न हो।